कजरी की फुहार में डूबा रविन्द्र भवन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

sawan utsavबिलासपुर — वंसंत विहार स्थित एसईसीएल रविन्द्र भवन में सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभा प्रकाश के मुख्य आतिथ्य, श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्ष पुष्पिता पण्डा, रेणु ठाकुर,सुमन झा के विशिष्ट आतिथ्य एवं क्षेत्रीय महिला मण्डल की अध्यक्षों  और सदस्याओं की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल एवं विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला मण्डल का उत्साहवर्धन करने हेतु अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश, निदेशक वित्त,ए.पी. पण्डा, निदेशक तकनीकी संचालन, आर.पी. ठाकुर, निदेशक कार्मिक डा. आर.एस. झा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्ष  शोभा प्रकाश ने कहा कि सावन के महीने का धार्मिक रूप से विशेष महत्व है, इस माह प्रकृति बहुत मनोहारी होता है। चारों तरफ हरियाली होती है। हमारी बहनों को आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश प्राप्त होता है । श्रद्धा महिला मण्डल एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हमारी बहने अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती हैं, जो प्रसंशनीय है । अंत में उन्होंने मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों के महिला मण्डल के प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की ।

         कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया । उपरांत सोहागपुर क्षेत्र की महिला मण्डल ने ’’गणेश वंदना’’ प्रस्तुत किया। ’’स्वागत गीत’’ मुख्यालय बिलासपुर की श्रद्धा महिला मण्डल की सदस्याओं ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में चिरमिरी क्षेत्र की महिला मण्डल ने ’’सूपा नृत्य’’ प्रस्तुत किया। बैकुण्ठपुर क्षेत्र की महिला मण्डल ने ’’भूमरो-भूमरो, नृत्य गीत पेश किया। गेवरा क्षेत्र की महिला मण्डल ने ’’जिंगल बेल’’ तथा मुख्यालय बिलासपुर की श्रद्धा महिला मण्डल ने ’’रिमिक्स गाने’’ पर नृत्य किया। भटगांव क्षेत्र महिला मण्डल ने ’’दरिया किनारे एक बंगलों, गीत पेश किया।

                  विश्रामपुर क्षेत्र महिला मण्डल ने प्रसिद्धगीत ’’पापी चढ़ गयो बिछुआ.’’ पर नृत्य प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्ष शोभा प्रकाश उपाध्यक्ष पुष्पिता पण्डा, रेणु ठाकुर, सुमन झा और साथियों ने ’’कजरी गायन’’ प्रस्तुत किया ।

close