बालोद में मंत्री अनिला भेड़िया ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी -कर्मचारी सम्मानित

Shri Mi
2 Min Read

balod,anila bhediya,बालोद।जिला मुख्यालय बालोद में शनिवार को  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने प्रातः 9 बजे स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।समारोह में मुख्य अतिथि अनिला भेंड़िया ने जिले के शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने मार्च पास्ट और झांकी प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।    सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

समारोह में विभिन्न विभागों नेे विकास कार्यों की झांकियों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष  देवलाल ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री अभिषेक शुक्ल,  मीना साहू, कलेक्टर  किरण कौशल, प्रभारी पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर, गणमान्य नागरिक कृष्णा दुबे, पुरूषोत्तम पटेल, रविन्द्र भेंड़िया, कृष्णकांत पवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close