दिग्विजय सिंह पहुंचे रायपुर,बोले-चावल वाले बाबा चावल में ही भ्रष्टाचार कर रहे थे

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर (Raipur) पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अंतत: जनता ने सही निर्णय  लिया है। कांग्रेस (Congress) को जिताया है हम सभी की जिम्मेदारी है कि कांग्रेस पार्टी ने जो वादे किए हैं उसे पूरा करें। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं का भी आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि कार्यकतार्ओं पर जितने भी झूठे मुकदमे दायर हुए हैं उन्हें भी समाप्त किया जाना चाहिए। BJP पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh) में सरकार भाजपा (BJP) की रही। भाजपा सत्ता भोगी हो गई थी। राजनीति नहीं भाजपा व्यापार कर रही थी। चावलवाले बाबा चावल में ही भष्टार्चार कर रहे थे। इस बार जनता ने उन्हें सबक सिखाया है। लिहाजा भाजपा उससे उबर नहीं पा रही है।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने पर मैंने जीवन में कभी फैसला खुद नहीं किया है. जो पार्टी का फैसला होता है वो स्वीकार रहेगा. साथ ही बाबा रामदेव द्वारा भारत रत्न पुरस्कार को लेकर दिए बयान पर कहा कि रामदेव को मैं संत और कोई बाबा नहीं मानता वह व्यवसायी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close