न्यूजीलैंड पुलिस ने विराट सेना को लेकर फेसबुक पर जारी की चेतावनी, जानें क्या लिखा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।न्यूजीलैंड (New Zealand) की ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट पुलिस (Eastern District Police) ने मेजबान भारतीय टीम के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय टीम के दबदबे को बेजोड़ और दिलचस्प तरीके से दर्शाते हुए अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है. भारत ने नेपियर में पहले वनडे में न्यूजीलैंड (New Zealand) को आठ विकेट से हराने के बाद यहां दूसरा वनडे 90 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. इसके बाद ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट पुलिस (Eastern District Police) ने सोशल मीडिया पर मेहमान टीम की तारीफ की.भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर के साथ ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट पुलिस (Eastern District Police) ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘पुलिस फिलहाल देश की यात्रा पर आए एक समूह के सदस्यों के कारनामों को लेकर जनता को चेतावनी जारी करना चाहती है.’ ।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट पुलिस (Eastern District Police) ने लिखा, ‘चश्मदीदों ने नेपियर और माउंट मोनगानुई दोनों जगह इस समूह द्वारा मासूम दिख रहे न्यूजीलैंड (New Zealand) के लोगों को बुरी तरह पीटने की शिकायत की है. उन लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है जो ऐसी कोई चीज लेकर जा रहे हैं जो क्रिकेट के बल्ले या गेंद की तरह नजर आती है.’

प्रशंसकों को यह पोस्ट काफी पसंद आई है और न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व ऑलराउंडर स्काट स्टाइरिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मजाकिया चेतावनी का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘बेहद चतुराईभरा.’ भारतीय टीम सोमवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां न्यूजीलैंड (New Zealand) से भिड़ेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close