Chhattisgarh-पीएल पुनिया बोले-राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा लोकसभा चुनाव का शंखनाद

Shri Mi
3 Min Read

congress,pl punia,chhattisgarhरायपुर।AICC के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) रविवार दोपहर रायपुर(Raipur) पहुंचे।एल पुनिया ने रायपुर के एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वादा किया था कि पहले कांग्रेस (Congress) को जीताओ फिर मैं आऊंगा. राहुल गांधी अब सभी वादें पूरे कर रहे हैं और आने का उनका वादा सोमवार को पूरा होगा. वे रायपुर के साथ बस्तर भी जाएंगे और जीत के लिए लोगों का आभार प्रकट करेंगे और हम भी उनका आभारी है।एक अन्य सवाल में पुनिया ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने जो 15 साल तक भ्रष्टाचार किया था और जो सरकार ने जनता को कष्ट दी है, उससे मुक्ति दिलाने के लिए जनता भी राहुल को धन्यवाद देंगे. और इस दौरे को लोकसभा (Loksabha) के लिए शंखनाद भी माना जा सकता है. हमने तो राहुल को पूरे 11 सीट जीतने के लिए आश्वस्त किया है.रमन सिंह (Raman Singh) के बयान को लेकर पुनिया (PL Punia) ने कहा कि सवाल पूछने वाले पहले 15 साल का हिसाब दे दें, जो पंद्रह सालों में जो गलत काम हुआ है जो भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें लिप्त रहा है. उसका वे जवाब पहले दे.   सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीएल पुनिया ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के चॉकलेटी होने के मामले पर कहा कि-प्रियंका जी पहली बार राजनीति मे नहीं है पिछले 15 साल से वो राजनीति में है स्टार प्रचारकों की अगर लिस्ट देखें तो वो आपको हमेशा नजर आ जायेगी । प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 15 साल से राजनीति में हैं कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं, राजनीतिक कौशल है. उसी के लिए कार्यकर्ताओ की मांग पर प्रियंका सक्रिय राजनीति में आई हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका को चॉकलेटी कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी का महिलाओं के प्रति नजरिया दिखाता है ।

बता दे कि पीएल पुनिया व एआईसीसी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सचिव हरनाम सिंह दोपहर राजीव भवन में कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों नेता सभाकक्ष में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी के सम्मेलन और संविधान से स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर में किसान फसल ऋण मुक्ति कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएल पुनिया सोमवार 28 जनवरी को रात्रि 7 बजे इंडिगो के नियमित विमान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close