माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किए 10वीं-12वीं के कई छात्रों के फॉर्म निरस्त,नियम विरूद्ध दिया गया एडमिशन

Shri Mi
2 Min Read
रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं के अनेक छात्रों के फार्म (Form) निरस्त कर दिए हैं। ये ऐसे छात्र हैं, जो नियमित (Regular Students)  परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा (Exam) में बैठने के पात्र नहीं थे। इसके बाद भी स्कूलों (School)  द्वारा नियमविरूद्ध जाकर इन छात्रों के फार्म भर दिए गए।माशिम(CGBSE) द्वारा फॉर्म (Form) की स्क्रूटनी के बाद ये मामले सामने आए हैं। माशिम (CGBSE) ने कड़ाई बरतते हुए ऐसे सभी छात्रों के फॉर्म निरस्त कर दिए हैं, जो अप्रात्र हैं।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
छात्रों का भविष्य बर्बाद ना हो, इसलिए माशिम ने इन छात्रों को मौका देने का फैसला ​किया है। ये छात्र 5 फरवरी तक प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में आवेदन कर सकेंगे। दसवीं बारहवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो चुकी है।
इसके बाद भी केवल इन छात्रों को ही विशेष अवसर दिया जा रहा है। फॉर्म निरस्तीकरण वाले छात्रों की निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेज और शुल्क की राशि का अंतर जमा करने कहा गया है। इन छात्रों को निर्धारित तिथि त​क आवश्यक दस्तावेज और शुल्क की राशि का अंतर जमा करने काह गया है। इन छात्रों को आॅनलाइन आवेदन (Online) की सुविधा नहीं दी गई है। उन्हेें संभागीय कार्यालय अथवा रायपुर स्थित कार्यालय में आकर आवेदन करना होगा।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close