जिला एवं सत्र न्यायालय की प्रथम स्थापना दिवस पर न्यायधीश अशोक कुमार लुनिया ने कहा- सरस्वती की मंदिर में मिलेगा सभी को न्याय

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) अधिवक्ता संघ ने रविवार को  जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में प्रथम स्थापना दिवस मनाया। पिछले वर्ष उक्त न्यायालय की न्यू प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा रखी गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार लुनिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश अशोक कुमार लुनिया ने कहां की न्यायालय एक सरस्वती का मंदिर है जहां पर न्याय मांगने वाले को पूर्णता न्याय मिलेगा बार बेंच की मदद से उसे न्याय दिलाया जा सकता है। श्री लुनिया ने अधिवक्ताओं से कहा कि केस लड़ने वाला परिवादी केस से संबंधित सारे दस्तावेज सौंपते हुए अपने सारी बातें अधिवक्ताओं के समक्ष निर्भीक होकर रखता है ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि उनकी केस में त्वरित न्याय दिलाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर न्यायालय में दर्ज केस की संख्या को भी कम किया जा सकता है।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सर्व सुविधा संपन्न रामानुजगंज को ही शासन ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के लिए चुना जो नगरवासियों एवं जिले वासियों के लिए अत्यंत खुशी की बात है आज जिला एवं सत्र न्यायालय के वर्षगांठ पर हम सभी लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं निश्चित तौर से सभी को समयावधि में न्याय मिलना चाहिए और हम सभी प्रयास भी करते हैं कि तत्काल न्याय लोगों को मिल सके। वरिष्ठ अधिवक्ताओं में आर.के.पटेल, हरिहर यादव ने भी सम्बोधित किया।

इधर कार्यक्रम शुभारंभ का जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार लुनिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंचासीन अतिथियों में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ऋषि कुमार बर्मन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लीलाधर यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रूप नारायण पठारे प्रशिक्षु न्यायधीश सुश्री अंकिता तिग्गा की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। अधिवक्ताओं में विमलेश कुमार सिन्हा संतोष पांडे अरविंद गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता जितेंद्र गुप्ता रूपेश गुप्ता राकेश पांडे अनिल मालाकार संजय गुप्ता अवधेश गुप्ता अरुण गुप्ता ध्रुव किशोर गुप्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अविनाश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अधिवक्ता केदारनाथ यादव के द्वारा किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close