Chhattisgarh-जोगी काँग्रेस ने किया कोर कमेटी का गठन,रेणु जोगी बनाई गई विधायक दल की उपनेता

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने बुधवार को कोर कमेटी का गठन किया। कोर कमेटी में धरमजीत सिंह को विधायक दल का नेता बनाया गया है। वहीं रेणु जोगी को विधायक दल का उपनेता बनाया गया है। बता दें विधानसभा चुनाव के बाद जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी ने कोर कमेटी भंग कर दिया था। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन नेताओं को मिली कोर कमेटी में जगह

  • कोर कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी
  • प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
  • विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह
  • विधायक दल के मुख्य सचेतक देवव्रत सिंह
  • विधायक दल की उप नेता डॉ. रेणु जोगी
  • विधायक दल के सचेतक प्रमोद शर्मा
  • पूर्व मंत्री डॉ हरिदास भारद्वाज
  • पूर्व विधायक परेश बागबहरा
  • इकबाल अहमद रिजवी
  • अनिल टाह
  • तिलक राम देवांगन
  • गीता नेताम
  • गीतांजली पटेल
  • कोंडल राव
  • रुकमणी साहू
  • सुक्कु यादव
  • प्रकाश देशलहरा
  • योगेश तिवारी
  • राम सिंह अग्रवाल
  • शशि भगत
  • त्रिभुवन महिलांग
  • फुलसिंह राठिया
  • प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन
  • कोषाध्यक्ष अभिषेक मोदी शामिल हैं

इनके अलावा स्थायी आमंत्रित सदस्यों में राष्ट्रीय अध्यक्ष के ओएसडी विजय निझावन, प्रदेश अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार समीर अहमद और विधीय सलाहकार में राहुल त्यागी को शामिल किया गया है। इसके अलावा सात विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close