मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, बीमार व्यक्ति से 5 मिनट की मुलाकात का सियासी इस्तेमाल न करें

Shri Mi
3 Min Read

Rahul Gandhi, Congress,,Indira Gandhi, Bharatiya Janata Party, Rahul Gandhi, 2014 General Election,पणजी।गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे मुलाकात राजनीतिक हित साधने के लिए किया था. राहुल गांधी की मुलाकात पर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र जारी करते हुए कहा कि 29 जनवरी को बिना किसी पूर्व सूचना के वे मेरे स्वास्थ्य का हाल लेने पहुंचे थे. उन्होंने लिखा, ‘मेरे साथ 5 मिनट बिताने के दौरान न तो आपने राफेल के बारे में कोई बातचीत की और न ही इससे संबंधित किसी चीज के बारे में चर्ची की.’

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री पर्रिकर के साथ गोवा विधानसभा में उनके अधिकारिक कमरे में एक संक्षिप्त मुलाकात की थी. जिसके बाद मंगलवार को ही उन्होंने कोच्चि में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पर्रिकर ने उनसे कहा कि बतौर रक्षा मंत्री राफेल सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं था.

पर्रिकर ने राहुल को लिखा कि काफी निराशा के साथ मैं आपको आशा के साथ लिख रहा हूं कि आप सच को सामने रखेंगे. कृपया एक बीमार व्यक्ति के साथ अपने मुलाकात का राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल न करें.

भारत में हमारी एक मजबूत राजनीतिक परंपरा रही है कि द्विदलीय विचार से ऊपर उठकर हम विपक्षियों को भी किसी बीमारी से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. मैंने इसी विचार के साथ आपके मुलाकात को स्वीकार किया, एक गंभीर बीमारी पर एक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के साथ लड़ते हुए मैं आपके इस कदम की सराहना करता हूं।

राहुल ने हालांकि पर्रिकर से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा था, ‘आज सुबह मैं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना देने के लिए मिलने गया. यह एक व्यक्तिगत यात्रा थी.’

पर्रिकर से मंगलवार को मुलाकात एक दिन पहले राहुल गांधी की ट्वीट करने के बाद हुई थी जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘पूर्व रक्षा मंत्री (पर्रिकर) के पास राफेल सौदे पर ‘विस्फोटक दस्तावेज’ हैं, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पकड़ मिली है.’

पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रिकर लंबे समय से अपने कार्यालय नहीं आ रहे थे. वे बीते 1 साल से गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों से अपना इलाज करा चुके हैं. गंभीर बीमारी के बावजूद पर्रिकर को मुख्यमंत्री पद पर बनाए रखने के कारण कांग्रेस बीजेपी पर उनके राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप कई महीनों से लगा रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close