Interim Budget 2019 Piyush Goyal Live Updates: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किया किसान सम्मान योजना का ऐलान, खाते में जाएंगे 6 हजार रुपये

Shri Mi
16 Min Read

नईदिल्ली।वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट भाषण पढ़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. लोगों की भी सरकार से बजट को लेकर उम्मीदें बढ़ी हुई हैं. चूंकि आगामी कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं लिहाजा सरकार वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहेगी. उम्मीद यह भी है कि मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में भी बड़ी खुशखबरी दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा. लोगों को उम्मीद है कि इस बार सरकार इनकम टैक्स में छूट बढ़ाएगी. कहा जा रहा है कि इस बार छूट 5 लाख तक हो सकती है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

99.45 प्रतिशत रिटर्न को जैसे ही फाइल हुआ, एक्‍सेप्‍ट कर लिया गया, ईमानदारी से टैक्‍स देने वालों का धन्‍यवाद, टैक्‍स पेयर्स 80 फीसद बढ़े हैं, 12 लाख करोड़ टैक्‍स जमा हुआ : पीयूष गोयल

नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए नई योजना का ऐलान किया है, जिसका नाम किसान सम्मान योजना है. इसके तहत 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों के बैंक खाते में सालाना 6000 रुपये डाले जाएंगे. इस योजना से 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

  Feb 01, 2019  12:00 (IST)

टैक्‍स कलेक्‍शन दोगुना हुआ है, 80 प्रतिशत टैक्‍स पेयर्स बढ़े हैं, मैं उन्‍हें धन्‍यवाद देता हूं: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:58 (IST)

भारत में विभिन्‍न क्षेत्रों में फिल्‍म बनाने का काम चल रहा है, बहुतों को रोजगार मिल रहा है, हाल ही में हमें फिल्‍म देखने का मौका मिला : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:57 (IST)

34 करोड़ जनधन अकाउंट खोले गए हैं, गरीब सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, बिचौलियों को हमने खत्‍म कर दिया : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:56 (IST)

डिजिटल इंफ्रास्‍टर में बढ़ोतरी हो रही है, अगले 5 साल में एक लाख डिजिटल विलेज बनाए जाएंगे : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:56 (IST)

पांच साल में मोबाइड डेटा 50 गुना बढ़ा है, मोबाइल और मोबाइल पार्ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग में बहुत अधिक नौकरियां मिल रही हैं : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:55 (IST)

मेघालय और त्रिपुरा पहली बार रेलवे के मैप पर आए हैं : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:54 (IST)

भारतीय रेल का घाटा कम किया गया है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:53 (IST)

हमने इंटरनेशनल सोलर एलायंस किया और उसका हेडक्‍वार्टर इंडिया में बना, देश में सौर ऊर्जा में दस गुना बढ़ोतरी हुई है : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:52 (IST)

ब्रॉडगेज नेटवर्क पर सभी अनमैंड क्रॉसिंग रिमूव कर दिए गए हैं, वंदे भारत एक्‍सप्रेस शुरू किया जा रहा है, जिसे हमारे इंजीनियरों ने तैयार किया है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:51 (IST)

पहली बार कलकत्‍ता से बनारस के लिए कार्गो मूवमेंट शुरू किया है : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:51 (IST)

आधारभूत संरचना किसी भी देश के लिए जरूरी होते हैं, आज एक सामान्‍य नागरिक भी उड़ान योजना के तहत हवाई जहाज में सफर कर रहा है, 100 से अधिक एयरपोर्ट हो गए हैं, डोमेस्‍टिक पैसेंजर ट्रैफिक दोगुना हो गया है, इतनी तेजी से विकास होगा तो नौकरियां भी आएंगी, 27 किलोमीटर हाइवे रोजाना बनाए जा रहे हैं, ईस्‍टर्न पेरफिेरल और बोंगीवुड प्रोजेक्‍ट तैयार हो गए हैं : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:49 (IST)

यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि रक्षा बजट अब तक सबसे ज्‍यादा किया गया है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:48 (IST)

हमने अपने घोषणापत्र में वन रैंक वन पेंशन देने का ऐलान किया था, जो 40 साल से पेंडिंग था, पिछली सरकार ने जाते-जाते मंजूर कर लिया था, लेकिन बहुत मामूली रकम मंजूर किया था, हमारी सरकार ने 35 हजार करोड़ रूपये देकर इसे उपलब्‍ध कराया : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:46 (IST)

नेशनल आर्टफिशियल पोर्टल लांच किया जाएगा: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:46 (IST)

नेशनल आर्टफिशियल पोर्टल लांच किया जाएगा: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:45 (IST)

सरकार ने एमएसएमई सेक्‍टर को प्रभावी करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:44 (IST)

रोजगार की कल्‍पना बदल रही है, जॉब सीकर आज जॉब क्रिएटर बन गए हैं, भारत सबसे बड़ा स्‍टार्टअप देश बन गया है, मुद्रा योजना में 55 करोड लोन दिया गया: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:43 (IST)

महिलाओं के लिए मातृ वंदना योजना शुरू की गई है, महिलाओं के लिए मैटरनिटी लीव बढ़ाई गई है, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में एक करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:42 (IST)

हमारे घोषणापत्र में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की दशा सुधारने की बात कही गई थी, हमने 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्‍शन बांटने थे, अब तक 6 करोड़ कनेक्‍शन बांटे जा चुके हैं, देश में हर परिवार को अच्‍छी कुकिंग उपलब्‍ध कराने का सपना हम पूरा कर लेंगे : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:41 (IST)

वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड श्रमिकों के कल्‍याण के लिए काम करेगा : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:40 (IST)

किसान क्रेउिट कार्ड में 2 फीसद की छूट मिलेगी : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:40 (IST)

श्रमिकों की मौत पर 6 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, इससे दस करोड़ मजदूर लाभान्‍वित होंगे : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:39 (IST)

हमारा अनुमान है कि कम से कम दस करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा, हमने इसी साल स्‍कीम को लांच किया है, जरूरत पड़ी तो और भी राशि दी जाएगी: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:38 (IST)

15 हजार सैलरी वालों के लिए योजना, उन्‍हें 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगा: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:39 (IST)

ग्रैच्‍युटी की लिमिट 20 लाख तक बढ़ाई गई, पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन शुरू किया जाएगा: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:36 (IST)

न्‍यूनतम वेतन की अधिकतम सीमा भी बढ़ाई गई है, 21 हजार रुपये तक कमाने वाले को बोनस का प्रावधान किया गया है, 5 वर्ष के दौरान सभी श्रेणी के मजदूरों के वेतन में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई, ईएसआई की सीमा 15 से बढ़ाकर 21 हजार कर दिया गया, सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मौत पर ईपीएफओ की राशि ढाई से बढ़ाकर छह लाख किया गया है :पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:34 (IST)

किसानों को आपदा के समय में 5 प्रतिशत ब्‍याज में छूट मिलेगी, मजदूर और कामगार की प्रतिष्‍ठा बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 5 सालों में देश में औद्योगिक शांति का माहौल रहा है, ईपीएफओ मेंबरशिप 2 करोड़ से अधिक बढ़ी है, जाहिर है नौकरियां बढ़ी हैं, वेतन आयोग की सि फारिशों को बिना किसी हड़ताल के लागू किया गया, पेंशन स्‍कीम में सरकार के योगदान को 4 से बढ़ाकर 14 किया गया है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:32 (IST)

मत्‍स्‍य पालन के लिए अलग से विभाग बनाया जाएगा, गोवंश के लिए बजट में बड़ा ऐलान किया गया है, राष्‍ट्रीय कामधेनु योजना शुरू की जाएगी:पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:30 (IST)

राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग बनेगा, जो गायों के संरक्षण के लिए काम करेगी : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:30 (IST)

प्रधानमंत्री किसानों के सम्‍मानजनक जीवन के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए सरकार 75 हजार करोड़ रुपये सालाना देगी, किसानों का फसली कर्ज अब 11 लाख करोड़ से अधिक हो गया है, स्‍वाइल हेल्‍थ कार्ड, उत्‍तम सिंचाई योजना, किसानों की कठिनाइयों को दूर करने का प्रभावी प्रयास इस सरकार ने किया है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:28 (IST)

करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को इससे सीधा लाभ मिला. एक दिसंबर 2018 से ही लागू किया जाएगाः पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:27 (IST)

उनके लिए यह नया इनकम सपोर्ट किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे, तीन किश्‍तों में उन्‍हें भुगतान किया जाएगा: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:26 (IST)

अभी देश के किसानों को और भी सहायता की जरूरत है, कुछ मदद उन्‍हें दी जा रही है और कुछ छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि नाम की ऐतिहासिक योजना सरकार ने मंजूर किया है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:24 (IST)

हमारे मेहनती किसानों को फसलों का मूल्‍य नहीं मिलता था, हमारी सरकार ने सभी 22 फसलों का एमएसपी लागत से कम से कम 50 फीसद अधिक तय किया है, किसान बहुत मेहनत करते हैं और देश की अर्थव्‍यवस्‍था के रीढ़ हैं: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:23 (IST)

देश में 21 एम्‍स चल रहे हैं, हरियाणा में 22वां एम्‍स बनेगा: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:23 (IST)

हमने जिस तरह से सरकार चलाई, वो विपक्ष के लिए सीख है कि अच्‍छी सरकार कैसे चलाई जाती है : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:22 (IST)

पहले गरीब आदमी इसमें जीता था कि वह जीवन जिए या किसी की जिंदगी बचाए, प्रधानमंत्री जी को इसकी बहुत चिंता थी, हम आयुष्‍मान भारत योजना लेकर आए, अब तक लाखों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, आज पीएम जनऔषधि केंद्र में सस्‍ती दवाइयां मिल जाती हैं : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:20 (IST)

हमने हर घर को बिजली उपलब्‍ध कराई, सौभाग्‍य योजना के तहत एक सौ 143 करोड़ एलईडी बल्‍ब उपलब्‍ध कराए हैं, इससे बिजली बिल में बजत हो जाएगी: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:20 (IST)

हमने एक करोड़ 53 लाख घर बनाए, जो पिछली सरकारों से 5 गुना अधिक है= पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:19 (IST)

गांव की आत्‍मा बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़के योजना पर काम हो रहा है, काम बहुत तेजी से हो रहा है, 90 हजार करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं, एक गरीब बच्‍चा पैदल स्‍कूल पहुंचता था वो भी टूटी फुट सड़कों से होकर, आज उस गांव में बस पहुंच जाती है ः पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:17 (IST)

गरीबों को समुचित अन्‍न मिले, इसके लिए एक लाख चौहत्‍तर हजार रुपये उपलब्‍ध कराए गए, सबको अनाज मिले, कोई भूखा पेट न सोए, मनरेगा में और भी धनराशि उपलब्‍ध कराई जाएगी, हम ग्रामीण और शहरी अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:16 (IST)

देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों को है, सरकार ने मौजूदा आरक्षण व्‍यवस्‍था को बरकरार रखते हुए गरीबों के लिए 10 फीसद आरक्षण सुनिश्‍चित किया है, इन संस्‍थानों में सीटों की व्‍यवस्‍था की जाएगी, ताकि वर्तमान व्‍यवस्‍था में कोई कमी न आए: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:15 (IST)

लोगों ने अपनी भागीदारी से यह अब सरकारी अभियान से जनांदोलन बन गया है. : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:15 (IST)

हमारी सरकार ने स्‍वच्‍छता को लेकर विश्‍व का सबसे बड़ा अभियान चलाया, जो महात्‍मा गांधी को समर्पित है : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:14 (IST)

हमने भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सरकार चलाई, चालू खाते का घाटा नियंत्रण में है, आर्थिक भगोड़ा कानून लागू किया, रेरा एक्‍ट से ट्रांसपेंरेंसी आई है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:13 (IST)

सरकार ने एनपीए कम करने की कोशिश की, इन सब अथक प्रयासों के कारण तीन बैंकों से पीसीआई की रिस्‍ट्रिक्‍शन हटा दिए गए हैं : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:12 (IST)

टैक्‍स बैंकिंग में सुधार किए गए, सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की, 5 साल में एफडीआई में बढ़ोतरी हुई है, पहले सिर्फ छोटे व्‍यापारियों को लोन की चिंता होती थी, अब बड़े व्‍यापारियों को भी चिंता सताती है : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:11 (IST)

हमारी सरकार में यह दम था कि रिजर्व बैंक को कहें कि वो सभी लोन को देखे और बैंकों की सही स्‍थिति देश के सामने रखे : पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:10 (IST)

महंगाई दर अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर आ चुका है, किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:09 (IST)

भारत तरक्‍की के रास्‍ते पर चल पड़ा है, 2022 तक सबको आवास मुहैया कराए जाएंगे, 2022 में हम नया भारत बनाएंगे, हमने वित्‍तीय घाटे को कम किया है, वित्‍तीय घाटा जीडीपी का ढाई फीसद हो गया है: पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:07 (IST)

महंगाई ने देश की कमर तोड़ दी थी, तब के प्रधानमंत्री ने कहा था- हम महंगाई कंट्रोल करने में नाकाम रहे, हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दीः पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:06 (IST)

हमारी औसत जीडीपी ग्रोथ किसी भी सरकार की तुलना में सबसे अधिक रही.

  Feb 01, 2019  11:06 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दिया ः पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:06 (IST)

हमने देश का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाया, देश अब दुनिया की सबसे बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था ः पीयूष गोयल

  Feb 01, 2019  11:05 (IST)

पीयूष गोयल ने वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की गैर मौजूदगी पर अफसोस जताया और उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की. उन्‍होंने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- उस सरकार में पॉलिसी पैरालाइसिस थी.

 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close