समिति द्वारा विचार विमर्श के बाद 11 व्याख्याता पंचायत संवर्ग के नियमितिकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसी तरह से शिक्षक पंचायत जिन्होने 7 वर्ष की सफलता पूर्वक सेवा अवधि पूर्ण कर ली है उन्हें समयमान वेतनमान प्रदाय किये जाने हेतु (शिक्षक पचंायत के कुल 34 तथा व्याख्याता पंचायत के 44 कुल 78) प्रकरण जिला पंचायत को प्रेषित किये गये थेे। समयमान वेतनमान का प्रस्ताव सदन में रखा गया। समिति द्वारा चर्चा उपरान्त 78 शिक्षक पंचायत संवर्ग को समयमान वेतनमान प्रदाय किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके  अलावा बैठक में श्रीमती विद्या साहू सहायक शिक्षक पंचायत की वर्ष 2013 में शिक्षक पंचायत अंग्रेजी के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही को सदन में रखा गया  । जिसे समिति द्वारा यथावत रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में श्रीमति सीमा अगम अंनत उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्यगण  मन्नूराम चंद्रवंशी,ललित धुर्वे, लालचंद साहू, श्रीमति सावित्री साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार जिला पंचायत कबीरधाम, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेश चंद्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम  सी.एस.धुव्र, सहायक आयुक्त आदिवासी विकासआशीष बनर्जी, सहायक परियोजना अधिकारी शिक्षा  पी.पी.बलभद्र उपस्थित थे।