रेलवे मेंटनेंस : नागपुर लाइन की गाड़ियां 25 फरवरी तक होंगी प्रभावित

Shri Mi
3 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवयक रखरखाव कार्य दिनांक 02 से 25 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में किया जायेगा।इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी,जिससे रदद होने वाली गाडियो में
10 एवं 24 फरवरी (रविवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।  10 एवं 24 फरवरी (रविवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांेगरगढ मेमू रदद रहेगी।  11 एवं 25 फरवरी (सोमवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांेगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

विलंब से रवाना होने वाली गाडियो मेंं 10 एवं 24 फरवरी (रविवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को टाटानगर से 04 घंटे विलंब से रवाना होगी।
दिनांक 10 एवं 24 फरवरी (रविवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी ािवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 03.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।

दिनांक 11 एवं 25 फरवरी (सोमवार) को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को इतवारी से 02.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।09 एवं 13 फरवरी (ानिवार) को भगत की कोठी से छूटने वाली 18574 भगत की कोठी-विााखापटनम एक्सप्रेस को भगत की कोठी से 04.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।

10 एवं 24 फरवरी (रविवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 05.00 घंटे विलंब से रवाना होगी। 02 एवं 16 फरवरी (ानिवार) को इतवारी से छूटने वाली 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी से 04.00 घंटे विलंब से रवाना होगी।

01 एवं 15 फरवरी(ाुक्रवार) को गांधीधाम से छूटने चाली 12993 गांधीधाम -पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। 01 एवं 15 फरवरी, 2019 (ाुक्रवार) को अजमेर से छूटने चाली 18422 अजेमर -पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।

02 एवं 16 फरवरी (ानिवार) को इतवारी से छूटने चाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 01 घंटे विलंब से रवाना होगी। 02 एवं 16 फरवरी (ानिवार) को गोंदिया से छूटने चाली 68712 गोंदिया-डोगरगढ मेमू 04 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।

03 एवं 17 फरवरी (रविवार) को कुर्ला से छूटने चाली 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस को नागपुर में 30 मिनट नियत्रित की जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close