ओशो ध्यान शिविर 24 सितम्बर से

Chief Editor
1 Min Read

osho_discourses_teachings

बिलासपुर । शहर में ओशो ध्यान शिविर का आयोजन सितम्बर महीने में किया जा रहा है। यह आयोजन कई मायनों में अलग होगा । चूंकि  ओशो के समय  उनके साथ कला-संगीत साधक रहे स्वामी अशोक भारती इस शिविर का संचालन करेंगे और खास तौर से कीर्तन ध्यान पर प्रयोग होंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राजू स्वामी ने बताया कि तिफरा स्थित झूले लाल भवन में यह शिविर आयोजित होगा। इसकी शुरूआत 24 सितम्बर , गुरूवार को होगी। फिर 25, 26 और 27 सितम्बर तक यह शिविर चलेगा। इस शिविर का संचालन पुणे के स्वामी अशोक भारती करेगे। स्वामी अशोक भारती ओशो की उपस्थिति में संगीत के संगतकार रहे और वाद्य-यंत्रों का वादन करते रहे। वे स्वयं भी बहुत अच्छी आवाज के मालिक हैं। स्वाभाविक है, उनकी उपस्थिति में इस बार भक्तियोग पर अधिक प्रयोग होंगे। इस मायने में यह शिविर अनूठा रहेगा।

शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए -रतन स्वामी-9300408192, बॉबी स्वामी-9827177272 और राजू स्वामी -8109107750 से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।

close