‘ संकल्प ‘ के बच्चों के साथ जिला कलेक्टर ने मनाया जन्मदिन, बच्चों को दिए पुरस्कार

Chief Editor
2 Min Read
जशपुरनगर । जिले की अग्रणी शैक्षणिक संस्था, संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों का जन्मदिन मनाने की परम्परा रही है । इसी कड़ी में कल जनवरी माह से लेकर 1 फरवरी तक की अवधि में जन्मदिन पड़ने वाले विद्यार्थियों के जन्मदिन के सामूहिक आयोजन का कार्यक्रम रखा गया था । इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर सपरिवार पहुंचे और बच्चों के साथ जन्मदिन आयोजन में शामिल हुये ।
संकल्प में अध्ययनरत अनूप चक्रेश, मयंक शर्मा, कुमुदिनी बघेल, पूजा भगत, रोस मेरी, अनमोल टोप्पो, सुरभि सिंह, महेन्द्र बेहरा, जोधन राम, नीतेश कुमार का जन्म दिन मनाया गया ।  बच्चों ने  जिला कलेक्टर  एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती पल्लवी क्षीरसागर को अपने बीच पाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने संकल्प शिक्षण संस्थान की इस परम्परा की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को पारिवारिक माहौल मिलता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है । उन्होनें कहा कि इस संस्थान को  ज्यादा सुविधाजनक बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जायेगा।  विद्यार्थियों द्वारा जन्मदिन के अवसर पर सामुहिक केक काटा गया । जिला कलेक्टर श्री क्षीरसागर एवं श्रीमती पल्लवी क्षीरसागर द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षा प्रथम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया ।
इस अवसर  पर उनके द्वारा  बच्चों को मिठाई व केक खिलाकर शुभकामनाए भी दी गई।जिला  कलेक्टर  ने संकल्प परिसर में निर्माणाधीन नवीन छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया । कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान की विगत वर्षो की उपलब्धि बताई । कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ,संजीव शर्मा, सरीन राज, नरेश मिश्रा,श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव,श्रीमती ममता सिन्हा, अश्विनी सिंह,दिलीप सिंह,गजेन्द्र साहू, श्रीमती मनीषा भगत,श्रीमती शांति कुजूर,मानसिंह खाण्डे, दीपक महतो, दिलीप राम, रंजन भारती सहित संस्थान के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
close