1983 बैच के आईपीएस अफसर ऋषि कुमार शुक्ला होंगे CBI के नए निदेशक

Shri Mi
2 Min Read

Rishi Kumar Shukla, Cbi Director,नई दिल्ली-1983 बैच के आईपीएस अफसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक को चुनने के लिए सेलेक्शन कमेटी की बैठक हई थी. इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे. सीबीआई निदेशक पद के लिए 33 उम्मीदवारों को चुना गया. उम्मीदवारों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के डीजीपी आरके शुक्ला को सीबीआई निदेशक पद का अहम दावेदार बताया गया.सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक 

Join Our WhatsApp Group Join Now
 इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि जल्द से जल्द नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति की जाए. अदालत ने पूछा था कि सीबीआई में कब तक अंतरिम निदेशक की स्थिति बनी रहेगी, जिसका सरकार ने जवाब दिया. सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने केंद्र से कहा था कि सीबीआई निदेशक का पद संवेदनशील है और सरकार को अबतक एक नियमित निदेशक नियुक्त कर देना चाहिए था.

पिछले महीने पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था. आलोक वर्मा 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें राकेश अस्थाना के साथ टकरार सार्वजनिक होने के बाद 23 अक्टूबर को छुट्टी पर भेज दिया गया था. आलोक वर्मा को शीर्ष अदालत ने मंगलवार को फिर से सीबीआई निदेशक के तौर पर बहाल कर दिया.करीब दो घंटे तक चली बैठक में अलोक वर्मा पर गाज गिरी है. सिलेक्शन कमिटी ने 2-1 से यह फैसला लिया. मल्लिकार्जुन खड़गे अलोक वर्मा को हटाने के विरोध में थे. सुप्रीम कोर्ट के अलोक वर्मा को फिर से बहाल करने के फैसले के बाद उच्चस्तरीय चयन समिति की बैठक हुई थी. सीवीसी की रिपोर्ट में वर्मा के खिलाफ आठ आरोप लगाए गए थे. यह रिपोर्ट उच्चस्तरीय समिति के सामने रखी गई.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close