साइंस कॉलेज में एलूमिनी की तैयारी,CM भूपेश बघेल होंगे शामिल

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में 17 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम भूतपूर्व छात्रों का मिलन के लिए 05 फरवरी को महाविद्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सन 1980 से अध्यनरत छात्रों ने हिस्सा लिया शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के रक्षा अध्यन के प्रोफेसर डॉ. गिरिशकान्त पाण्डेय ने बताया कि बैठक में आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। तथा यह भी तय किया गया कि विशिष्ट लोगो का सम्मान भी किया जाए।और बैंक में एक अकाउंट खोला जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके लिये वकील साजिद सहयोग करेंगे। सर्व सम्मति से इस एलूमिनी हेतु अंजय शुक्ला को एलूमिनी कमेटी का अध्यक्ष चुना गया । इस एलूमिनी के कार्यक्रम में हमारे मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  मुख्य अतिथि के पद पर आसीन रहेंगे एवं डा. ए.टी.दाबके पद्मश्री एवं विवेक ढ़ाड विशिष्ट अतिथि के पद पर आसीन रहेगें ।

इस बैठक में कई प्रकार की कमेटी बनायी गई कि जिनमे
1. मोमेंटो कमेटी -मनीष सोनी, कांतिलाल एवं काजी नूर।
2. कार्ड एवं फ्क्स कमेटी -प्रवीण रिछारिया और विपिन शर्मा।
3. आर्केस्ट्रा व्यवस्था कमेटी – जसविंदर सिंह एवं काजी नूर।
4. ई मेल हेतु -प्रो सुरेंद्र पटेल।
5. विशिष्ट पूर्व छात्र चयन समिति – अंजय शुक्ला, डॉ विमल कानूनगो, डॉ गिरीश कांत, डॉ विपिन चंद्र।
6. भोजन व्यवस्था कमेटी – नरेंद्र शुक्ला और संतोष साहू।
7. मीडिया कमेटी – अनिल पुसद्कर, अजय अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, दिलीप वर्मा, राजेश सक्सैना, यशवंत वर्मा, गंगेश,डॉ. विकास पाठक।

अध्यक्ष के अनुसार, इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी सदस्य ना कोई बड़ा होगा , ना कोई छोटा होगा , सभी बराबर भाव से रहेंगे और सभी के दायित्व समान होंगे।

इस संबंध में अगली मीटिंग 10 फरवरी दिन को शासकीय नागार्जुन पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय में प्रातः 10ः30 बजे से 12ः00 बजे तक तय की गई है । इस बैठक मे किये गये कार्यों की समीक्षा व सम्मेलन के रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की जायेगी ।

उपरोक्त बैठक में अंजय शुक्ला, प्रो. डा.गिरीशकांत पांडेय, प्रो. डाॅ. बी. के. कानूनगों, शकील साजिद, राजेश सक्सेना, शिव कुमार शर्मा, शशि गुप्ता, डाॅ. सुरेन्द्र पटेल, काजी नूर, सुनील वर्मा, अजय कुमार अग्रवाल, डाॅ. विकास पाठक, डाॅ. जयंत विश्वास, कांतिलाल जैन, राकेश लिमजे, राकेश शर्मा, डाॅ. विपिन शर्मा, कुलवंत सिंह, मनीषकांत सोनी, नवीन अग्रवाल, सतीश बडवाईक, आलोक कुमार साहू, यशवंत वर्मा, ए.बी. गुप्ता, प्रमोद निर्मकर सहित पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । शासकीय नागार्जुन पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय के सभी पूर्व छात्र छात्राये सभी समीक्षा बैठक में आमंत्रित रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close