8 हजार लीटर से अधिक शराब नष्ट…पुलिस प्रशासन की कार्रवाई…विभिन्न थानो में सालों से डम्प थी मदिरा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— जिले के थानों में लम्बे समय से भारी मात्रा में एकत्रित शराब का नष्टीकरण किया गया है। कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के आदेश पर जिले के विभिन्न थानों में जमा कुल 3995 प्रकरणों में 8043 लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण की कार्रवाई अलग अलग अनुविभागीय क्षेत्रों में किया गया।
                  एडिश्नल एसपी अर्चाना झा ने बताया कि सिविल लाईन थाने में जब्त शराब को चकरभाठा थाना परिसर में नष्ट किया गया है। कोतवाली थाने में जब्त शराब को कोनी परिसर में और कोटा थाना क्षेत्र में जब्त की गयी शराब को कोटा परिसर में नष्टी किया गया है। इसी तरह मस्तुरी में जब्त शराब को मस्तूरी थाना परिसर, गौरला सबडिवीजन की शराब को गौरेला परिसर में नष्ट किया गया है।
           पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी कि शराब नष्टीकरण के लिए पर्यावरण नियंत्रण विभाग से विधिवत अनुमति ली गयी है। जिले में कुल 3995प्रकरणों में 8043 लीटर शराब का नष्टीकरण किया गया। शराब साल 2000 से विभिन्न थानों में जमा लम्बित थी। इनके नष्टीकरण से थानों में अतिरिक्त जगह मिलेगी। थानों का वातावरण भी साफ सुथरा होगा।
               एडिश्नल एसपी ने जानकारी दी कि नष्टीकरण कार्रवाई में सिविल लाईन से 99 प्रकरण में 863.65 लीटर, चकरभाठा थाना के 129 प्रकरण में  318.345 लीटर,सकरी थाना से 90 मामलों में शराब 120 लीटर जब्त शराब को ठिकाने गया है। इसी तरह तोरवा थाने से 155 मामले में 131.74 लीटर शराब,सरकंडा थाना के 47 प्रकरण में 126.07 लीटर, कोतवाली थाना के 232 प्रकरण में बरामद 81.09 लीटर शराब को नष्ट किया गया है। इसके अलावा कोनी थाना के 86 प्रकरण में 221.18 लीटर, सिरगिट्टी थाना के 71 मामलों में जब्त 220.47 लीटर, तारबाहर थाना से 142 शराब में बारमद 353.568 लीटर, हिर्री थाना के 74 प्रकरण में 160.160 लीटर शराब को जमीदोज किया गया है।
                                    इसके अलावा बिल्हा थाना से 147.14 लीटर, मस्तुरी से 241.08 लीटर,पचपेड़ी से 235.26 लीटर,सीपत से 1844.953 लीटर,कोटा से 29.93 लीटर, तखतपुर में 1497.94 लीटर, रतनपुर से 350.53 लीटर पेण्ड्रा में 826.360 लीटर गौरेला में 77.520 लीटर और मरवाही थाना से 195.740 लीटर शराब को कोर्ट के निर्देश और पुलिस कप्तान के आदेश पर नष्ट किया गया है।
close