09 Feb 2019
Chhattisgarh-श्वेता सिन्हा जशपुर की एडिशनल एसपी,उनेजा खातून EOW में एडिशनल एसपी बनाई गई
रायपुर।राज्य शासन ने देर रात दो पुलिस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए। परिवहन विभाग में पदस्त्थ श्वेता सिन्हा को जशपुर का एडिशनल SP बनाया गया है। वही राज्य पुलिस सेवा की 2002 बैच की अफसर श्वेता अभी परिवहन विभाग में उप परिवहन आयुक्त थीं।वहीं जशपुर की एडिशनल SP जुनेजा ख़ातून को EOW का एडिशनल SP बनाया गया है। 2007 बैच की राज्य पुलिस सेवा की वो अफसर हैं।