Chhattisgarh- IPS मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह निलंबित,ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया था एफआईआर

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।बहुचर्चित नान घोटाले और फोन टेपिंग मामले की जांच में फंसे IPS DG मुकेश गुप्ता और SP रजनेश सिंह को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। दोनेां का निलंबन उन के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद किया गया है। हालांकि दोनों के निलंबन पर सरकार अभी कुछ नहीं कह रही है। नान घोटाले और फ़ोन टेपिंग मामले में EOW ने 12 गंभीर धाराओं के तहत दोनों पर मामला दर्ज किया है।बता दें मुकेश गुप्ता राज्य सरकार में डीजी पद पर पदस्थ हैं। वे निलंबित होने वाले प्रदेश के दूसरे IPS हैं, इसके पहले बस्तर एसपी मयंक श्रीवास्तव का निलंबन हो चुका है। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

निबंलन आदेश में ईओडब्लू में दर्ज एफआईआर के हवाले से लिखा गया है कि उपरोक्त कृत्य अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1969 के नियम-3(1) का उल्लंघन है, इसलिए इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाना प्रक्रियाधीन है। इसलिए, दोनों आईपीएस अफसरों का निलंबित किया जाता है।

यह भी पढे-Chhattisgarh-श्वेता सिन्हा जशपुर की एडिशनल एसपी,उनेजा खातून EOW में एडिशनल एसपी बनाई गई

निलंबन अवधि मे मुकेश गुप्ता और रजनीश सिंह का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय रायपुर रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close