लोकसभा चुनाव के लिए कॉंग्रेस की तैयारी,केंद्र सरकार की नाकामियो और भूपेश सरकार की कामयाबी पर रहेगा फोकस

Shri Mi
2 Min Read
Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,बिलासपुर। राजीव भवन रायपुर में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठित विभिन्न कमेटियों में से एक मीडिया को-आॅर्डिनेशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश के प्रभारी पी.एल.पुनिया , प्रभारी सचिव श्री यादव , प्रभारी महामंत्री गिरीष देवांगन , संचार समिति के शैलेष नितीन त्रिवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ,  रूचिर गर्ग कमेटी के सदस्य, बिलासपुर से प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव विभोर सिंह भी शामिल थे।मीटिंग में शैलेष नितिन त्रिवेदी ने लोकसभा चुनाव हेतु कार्य योजना प्रस्तुत किये जिसे मंजूरी दी गई और मुख्य रूप से अनेक बिन्दु तय किये गये।जिनमे राष्ट्रीय मुद्दे और केन्द्र सरकार की असफलताओं को लगातार उठाते रहना है।2. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल सरकार के उपलब्धियों की जानकारी लगातार देते रहना।3. लोकसभा क्षेत्रवार स्थानीय मुद्दे एवं भाजपा सांसदों की निष्क्रियता। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

बैठक में पीएल पुनिया  ने विधानसभा चुनाव की सफलता के लिए टीम को बधाई दी और 2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु जुट जाने का आव्हान किया और छ.ग. से पूरी 11 सीटों को जीतने का लक्ष्य दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह भी पढे-शहर को स्वच्छ बनाने चलेगी हमर बिलासपुर सुग्घर बिलासपुर मुहिम,लापरवाही हुई तो निगम अफसरो पर होगी कार्यवाही

बैठक में मुख्य प्रवक्ता सुशल आनंद शुक्ला, वरिष्ठ राजेन्द्र तिवारी, रमेश   वल्र्यानी, सुरेन्द्र शर्मा,  किरणमयी नायक, ज्ञोनश शर्मा, आरती सिंह सहित सभी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।अन्य बैठकों में चुनाव अभियान समिति के कृष्ण कुमार यादव, मोर्चा प्रमुखों की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री भी शामिल हुये।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close