दर्जनों गाड़ियों के पहिया पर लगेगा ब्रेक…कई के फेरों में बदलाव…रेलवे प्रशासन ने कहा..आधुनिकीकण का होगा काम

BHASKAR MISHRA
8 Min Read

बिलासपुर–दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आधुनिकीकरण और संरक्षा संबंधी कार्यों को देखते हुए कई गाडियों काे परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्चित करने आधुनिकीकरण और संरक्षा संबंधी कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने का निश्चित किया है। विभिन्न सेक्शनों में आधुनिकीकरण और संरक्षा संबंधी कार्यों को माह फरवरी और मार्च 2019 में पूरा किया जाएगा। इसके चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जगदलपुर एक्सप्रेस को कुल 21 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। दुर्ग जलदलदपुर एक्सप्रेस फरवरी महीनें में 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26,  28 और मार्च में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 को नहीं चलेगी। जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को फरवरी में 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और मार्च में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27,  29 को कुल 21 दिन तक नहीं चलाया जाएगा।

                    फरवरी माह में 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 और मार्च में 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 को (कुल 14 दिन तक) टाटानगर से छुटने वाली गाडी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। फरवरी की 12, 16, 19, 23 एवं 26 और मार्च में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 को कुल 14 दिन तक एलटीटी से छुटने वाली गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। फरवरी में 15,  22 और मार्च में 01, 08, 15, 22 एवं 29 को कुल 07 दिन तक हावडा़ से छुटने वाली गाडी संख्या 12870 हावडा़-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। फरवरी में 17 एवं 24 तथा मार्च माह में 03, 10, 17, 24 एवं 31 को कुल 07 दिन तक सीएसएमटी से छुटने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावडा़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

                                  फरवरी में 11, 18 एवं 25 तथा मार्च माह में दिनांक 04, 11, 18 एवं 25 को कुल 07 दिन तक नांदेड़ से छुटने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। फरवरी में 13, 20 एवं 27 तथा मार्च में 06, 13, 20 एवं 27 को कुल 07 दिन तक संतरागाछी से छुटने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। फरवरी माह में 16, 23 तथा मार्च माह में 02, 09, 16, 23 एवं 30 को कुल 07 दिन तक सांतरागाछी से छुटने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

                        फरवरी में 18 एवं 25 तथा मार्च में 04, 11, 18, 25 एवं 01 अप्रैल को कुल 07 दिन तक पुणे से छुटने वाली गाडी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। फरवरी में 10, 17 एवं 24 तथा मार्च में 03, 10, 17 एवं 24 को कुल 07 दिन तक दुर्ग से छुटने वाली गाडी संख्या 22895 दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। फरवरी में 12, 19 एवं 26 तथा मार्च में 05, 12, 19 एवं 26 को  कुल 07 दिन तक  फिरोजपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 22896 फिरोजपुर-दुर्ग अंत्योदया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

फरवरी में 13, 20 एवं 27 तथा मार्च में 06, 13, 20 एवं 27 को कुल 07 दिन तक बीकानेर से छुटने वाली गाडी संख्या 14719 बीकानेर-बिलासपुर अंत्योदया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।  फरवरी में 15 एवं 22 तथा मार्च में  01, 08, 15, 22 एवं 29 को कुल 07 दिन तक बिलासपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 14720 बिलासपुर-बीकानेर अंत्योदया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन विशाखापटनम से छुटने वाली गाडी संख्या 58528 विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 11 फरवरी से 01 अप्रैल 2019 तक कुल 50 दिन रायपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 58527 रायपुर-विशाखापटनम पैसेंजर रद्द रहेगी।

                                 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन विशाखापटनम से छुटने वाली गाडी संख्या 58530 विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंजर रद्द रहेगी। 11 फरवरी से 01 अप्रैल 2019 तक कुल 50 दिन दुर्ग से छुटने वाली गाडी संख्या 58529 दुर्ग-विशाखापटनम पैसेंजर रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन टिटलागढ से छुटने वाली गाडी संख्या 58217 टिटलागढ-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 11 फरवरी से 01 अप्रैल 2019 तक कुल 50 दिन  रायपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन टाटानगर से छुटने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 11 फरवरी से 01 अप्रैल 2019 तक कुल 50 दिन बिलासपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।

                                       10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन  रायपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 68709 रायपुर-डोंगरगढ मेमू रद्द रहेगी। 11 फरवरी से 01 अप्रैल 2019 तक कुल 50 दिन डोंगरगढ से छुटने वाली गाडी संख्या 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन गाडी संख्या 68743/68744 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 42 दिन  गाडी संख्या 68749/68750 शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल मेमू रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन रायपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमू रद्द रहेगी। 11 फरवरी से 01 अप्रैल 2019 तक कुल 50 दिन डोंगरगढ से छुटने वाली गाडी संख्या 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन गाडी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन रायपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी। 11 फरवरी से 01 अप्रैल 2019 तक कुल 50 दिन गेवरारोड से छुटने वाली गाडी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक कुल 50 दिन गाडी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां

फरवरी माह में 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 तथा मार्च माह में 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 को कुल 14 दिन तक तिरूपति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17482 तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस को रायपुर में समाप्त की जाएगी। अवधि में यह गाडी रायपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। फरवरी में 12, 16, 19, 23 एवं 26 तथा मार्च में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 को कुल 14 दिन तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रायपुर से प्रारंभ होगी। इस  दौारन यह गाडी बिलासपुर-रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

close