अब अजमेर तक चलेगी दुर्ग – जयपुर एक्सप्रेस, टाइमटेबल में कोई बदलाव नहीं

Chief Editor
1 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर। छत्तीसगढ से राजस्थान के अजमेर में अजमेर शरीफ दरगाह एवं पुष्कर तीर्थ यात्रियों की की मांग एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये दुर्ग एवं जयपुर के मध्य चलने वाली 18213/18214 दुर्ग-जयपुर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार अजमेर तक किया जा रहा है। यह सुविधा  18 फरवरी को 18214 जयपुर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस को अजमेर से रवाना की जायेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में दुर्ग से  24 फरवरी,  को छुटने वाली 18213 दुर्ग-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी अजमेर तक चलाई जाएगी। दुर्ग एवं जयपुर के बीच की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिये समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है। इसी प्रकार 12860/12859 हावडा-मुम्बई-हावडा गीतांजली एक्सप्रेस गाडी में एलएचबी कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब इस गाडी के चैथा रैक में एलएचबी कोच की सुविधा हावडा से 16 फरवरी, एवं मुम्बई से 18 फरवरी,  से प्रदान की जायेगी।

close