Chhattisgarh:सरकारी स्कूलों में 14000 से अधिक शिक्षको के पद खाली,पढिए इस जिले में शिक्षकों की भारी कमी

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ के सरकारी स्कूलो में इस समय 14000 से अधिक शिक्षकों को पद खाली है।जिसमे सबसे अधिक 1500 से अधिक खाली पद रायगढ़ जिले में है।जबकि दंतेवाडा जिले मे खाली पदों की संख्या सबसे कम 32 है।विधानसभा के मौजूदा सत्र मे जेसीसीजे विधायक डाॅ रेणु जोगी के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाॅ रेणु जोगी ने सवाल किया था कि प्रदेश में संचालित सरकारी स्कूलो में शिक्षको के कितने पद स्वीकृत है? इनमें से कितने पद रिक्त है? उन्होनें जिले वार विवरण मांगा ।

साथ ही पूछा था कि रिक्त पदो पर भर्ती कब तक की जाएगी।इस सवाल के लिखित जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि रिक्त पदांे पर भर्ती की समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
उन्होंनें प्रदेश में चल रहे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के जिलेवार स्वीकृत व रिक्त पदों की जानकारी दी है ।

जिसके मुताबिक प्रदेश में शिक्षकों के 56659 पद स्वीकृत है। जिनमें से 14661 पद रिक्त है।शिक्षकों के चाली पदो मे सबसे अधिक 1576 पद रायगढ जिले मे खाली है,जबकि यहाॅ 3949 पद स्वीकृत है।

इसी तरह बिलासपुर में 1200,राजनांदगाॅव में 1003,बलरामपुर में 1039,महासमुंद मे 311, बलौदबाजार में 944, गरियाबंद में 616,रायपुर में 467,धमतरी में 303 कबीरधम में 526,बेमेतरा में 598,दुर्ग में 224,बालोद में 291,मुंगेली में 443 कोरगा में 415,सक्ती में 307,जांजगीर में 396,कोरिया में 571,सूरजपुर में 972,जशपुर मे 211,सरगुजा में 263,कांकेर 894,नारायणनपुर 217, कोंडागांव में 175,जगदलपुर 764,दंतेवाडा में 32,बीजापुर में 170,सुकमा में 209 पद रिक्त है।

close