SECL को मिला ’’बेस्ट एचआर आर्गनाईजेशन टू वर्क अवार्ड’’

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।एसईसीएल कोे 15 फरवरी को ग्लोबल एचआर एक्सीलेंस श्रेणी में ’’बेस्ट एचआर आर्गनाईजेशन टू वर्क अवार्ड’’ से नवाजा गया। यह अवार्ड मुम्बई में स्थित हाॅटल ताज लैण्ड्स एण्ड में आयोजित वल्र्ड एचआरडी कांग्रेस में प्रदान किया गया। यह अवार्ड एसईसीएल की ओर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सोहागपुर वाई0 अरूण राव एवं सहायक प्रबंधक (एचआर) निदेशक कार्मिक सचिवालय श्री सुधान्शु शेखर ने ग्रहण किया। एसईसीएल को यह पुरस्कार एचआर के क्षेत्र में कंपनी द्वारा किये जा रहे उत्तम प्रयासांे एवं कर्मियों को उपलब्ध उत्तम सेवा सुविधाओं आदि को दृष्टिगत कर प्रदान किये जाते हैं।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

विदित हो कि हाल के वर्षों में एसईसीएल ने एचआर के क्षेत्र में कई प्रयास किये हैं इनमें भारत सरकार के कौशल विकास योजना के तहत एप्रेन्टिस एक्ट के प्रावधानों के अधीन ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं का नियोजन, एसईसीएल के चिकित्सालयों में चिकित्सकीय सुविधा का विस्तार किया जाना, सीएसआर के तहत वशवर्ती क्षेत्रों में सम्पन्न कराए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यों व एसईसीएल में कार्यरत कर्मियों के लिए डिसेंट हाउसिंग के तहत काॅलोनियों के आवासों का जिर्णोद्धार आदि शामिल हैं।

मानव संसाधन (एच.आर.) के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हस्तियों और विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल ने इस सम्मान हेतु एकमत से इस अवार्ड हेतु ’’एसईसीएल’’ के नाम का चयन किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close