कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि,शिक्षक हुए शामिल, आतंकवादियों की हरकत की कड़ी निंदा

Shri Mi
1 Min Read

रायगढ।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ,खरसिया द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही आतंकियो  के कायराना हरकत की कड़ी निंदा कर सबक सिखाने की मांग भी की गई।कश्मीर के पुलवामा में हुए ,कायरता व बर्बरतापूर्ण आंतकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए 15 फरवरी को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ खरसिया द्वारा स्टेशन चौक खरसिया में शिक्षक एकत्र होकर कैडल मार्च निकला गया।जो पुत्रिशाला रोड चौक में पहुचकर सभा के रूप में परिवर्तित हुआ।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जहाँ इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा कर मौन धारण करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। देश विरोधी ताकतों को सबक सिखाने की मांग भारत सरकार से करते हुए इस दुःखद घड़ी में शाहिद परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। कैंडल मार्च में भारी संख्या में शिक्षकगण शामिल हुए।

गरूदेव राठौर, गिरजा शंकर शुक्ला, दीनबंधु जायसवाल, लकेश्वर राठौर, अशोक राठौर, श्रीमती किरण शर्मा,संतोष सारथी, समय सिदार, सत्यप्रकाश राठौर, सुरेन्द्र सिदार, अखिल शर्मा, ओमप्रकाश गबेल, पूरेन्द्र नेताम, प्रशांत पाण्डेय, संजय राठौर आदि मौजूद थे।उक्त  जानकारी ओम प्रकाश गबेल,मीडिया प्रभारी,द्वारा दी गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close