अब डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

cgwallmanager
1 Min Read

download

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड तथा अन्य परीक्षाओं में पास और फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को अंकसूची और प्रमाण पत्र की डुप्लीकेट कॉपी के लिए अब अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। उनकी सुविधा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंकसूची और प्रमाण पत्र आदि को स्कैन करके मंडल की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीजीबीएसईडॉटनेट (www.cgbse.net) पर अपलोड कर दिया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि संबंधित छात्र-छात्रा डुप्लीकेट अंकसूची और प्रमाण पत्र आदि इस वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट में प्रकाशित अंकसूची और प्रमाण पत्र सभी प्रयोजनों के लिए मान्य होंगे, जिन प्रकरणों में अंकों में सुधार किया गया है या जन्मतिथि में बदलाव आया हो या छात्र-छात्रा के अन्य विवरणों में सुधार किया गया हो, ऐसी दशा में संशोधित अंकसूची और प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि को भी वेबसाइट से डाउनलोड कर पुरानी अंकसूची या प्रमाण पत्र के साथ विभिन्न प्रयोजनों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

Share This Article
close