भारत में 16 करोड़ हैं शराब के शौकीन, पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत ये राज्य सबसे आगे

Shri Mi
2 Min Read

नई दिेल्ली. शराब बेशक सेहत के लिए खराब हो लेकिन भारत में इसकी खपत जमकर की जा रही है. एक नए सर्वे के अनुसार, हमारे देश में 10 साल से लेकर 75 साल की उम्र के करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. चौंकाने वाली बात है कि छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में सबसे अधिक शराब की खपत है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के साथ मिलकर ‘प्रिवेंशन एंड एक्सटेंट ऑफ सब्सटेंस यूज इन इंडिया’ शीर्षक के साथ इस सर्वे को आयोजित किया है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि यह सर्वे देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है. सर्वे में 186 जिलों के 2 लाख 111 घरों पर यह सर्वे किया गया और इस दौरान 4 लाख 73 हजार 569 लोगों से इस बारे में बातचीत की गई. सर्वे में खुलासा हुआ कि देश की कुल 14.6 प्रतिशत आबादी शराब या एल्कोहल का सेवन करती है.

Chhattisgarh-रजिस्टर्ड बेरोजगारो की संख्या 24 लाख से अधिक,बेरोजगारी भत्ता विचाराधीन

वहीं सर्वे में पाया गया कि एल्कोहल के बाद देश में नशे के लिए गांजा, चरस या दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है. बीते 1 साल में लगभग 3 करोड़ लोग गांजा का इस्तेमाल नशे के रूप में करते पाए गए. वहीं देश के करीब 1.14 फीसदी लोग नशे के लिए हेरोइन और अफ़ीम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं करीब 1.8 फीसद यानी 1.18 करोड़ लोग नशे के लिए दर्द हटाने वाली औषधि लेते हैं.

Transfer List:बिलासपुर,राजनांदगांव, दुर्ग सहित कई जिलों के ASP बदले,यहाँ देखे लिस्ट

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close