Raipur:डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्ट्रा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान का स्मरण किया।उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय डॉ. खूबचंद बघेल आजादी के आंदोलन से जुड़कर तक छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता की अलख जगाते रहे और राष्ट्रीय चेतना जगाने में महत्वपूर्ण कार्य किया। चिकित्सक होने के बावजूद वे कृषक नेता थे, जिन्होंने खेती वे किसानी के उन्नति के लिए कार्य किया। छत्तीसगढ़ में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौैरान उन्हें जेल यात्रा भी करनी पड़ी। विधायक और राज्य सभा सांसद के रूप में भी उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय सेवा की।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

नगर निगम द्वारा आयोजित इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों के प्रति मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close