कलेक्टर ने बताया….49 हजार से अधिक बढ़ गए मतदाता..जनप्रतिनिधियों को दी मतदाता सूची की जानकारी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने मंथन सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल हुए। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बारे में उपस्थित नेताओं के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि 2 और 3 मार्च को मतदान केन्द्रों में शिविर लगाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या उम्मीद से अधिक होगी। ऐसे केन्द्रों में सहायक मतदान केन्द्र की व्यवस्था की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     डाॅ.अलंग ने बताया कि मतदाता सूची में 26 दिसंबर 2018 से 22 फरवरी 2019 के बीच बिलासपुर जिले में कुल 49 हजार 920 मतदाताओं के वृद्धि हुई है। सर्वाधिक मतदाता वृद्धि की संख्या बिलासपुर विधानसभा में पाया गया है। बिलासपुर विधानसभा में 26 दिसंबर 2018 से 22 फरवरी 2019 के बीच कुल 11 हजार 709 मतदाता बढ़े हैं।

             कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान मरवाही विधानसभा में 3 हजार 366, कोटा विधानसभा में 4 हजार 870, तखतपुर विधानसभा में 6 हजार 928, और बिल्हा विधानसभा में 6 हजार 912 मतदाताओं की बृद्धि हुई है। जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि बेलतरा विधानसभा में 8 हजार 170 और मस्तूरी विधानसभा में कुल 7 हजार 965 मतदाताओं की संख्या की बढ़ गयी है।

                               बैठक में बताया गया कि जिले में फार्म 6 के माध्यम से 66 हजार 920 नये मतदाता जोड़े गये हैं। फार्म 7 के माध्यम से 17 हजार मतदाताओं के नाम विलोपित किये गये हैं। फार्म 8 के माध्यम से 4 हजार 957 मतदाताओं के नाम संशोधित किये गये हैं। फार्म 8 (क) के माध्यम से 589 मतदाताओं को नाम स्थानांतरित किया गया है।

            बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर कलेक्टर बी.एस.उईके और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे।

close