कोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को झटका, ED की पूछताछ पर रोक की अपील खारिज, कल होंगे पेश

Shri Mi
3 Min Read

Robert Vadra, Enforcement Directorate, Money Laundering Case, Patiala House Court, Court, Ed,नईदिल्ली।पटियाला हाउस कोर्ट में आज रॉबर्ट वाड्रा के मनी लॉड्रिंग मामले से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी पाने को लेकर सुनवाई हुई. कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की ED से पूछताछ की अपील को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कल उन्हें साढ़े 10 बजे कोर्ट में पेश होने कहा है. वाड्रा के वकील टीएस तुलसी ने कहा, अभी तक हमें ED से एक भी दस्तावेज नहीं मिला है. उनके वकील पिछले साल रेड के दौरान वाड्रा के ऑफिस से जब्त किए दस्तावेजों के बारे में कोर्ट को बता रहे हैं. अगर ये दस्तावेज की कॉपी हमें मिलती है तो पूछताछ के दौरान हम उनसे सम्बंधित सवालों के जवाब दे सकते हैं. जब तक दस्तावेज नहीं मिल जाते, तब तक ED की पूछताछ गैरकानूनी है. इस पर कोर्ट ने ED को पांच दिन के अंदर सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी देने के आदेश दिए. cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मनी लॉड्रिंग मामले से जुड़े दस्तावेज की कॉपी पाने के लिए आवेदन दिया है. कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पास मौजूद मनी लॉड्रिंग मामले से संबंधित दस्तावेजों की एक कॉपी पाना चाहते हैं. इस मामले में अदालत ने ईडी को नोटिस जारी किया है. इस मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED से पूछा कि आप कब तक वाड्रा को सारे दस्तावेजों की हार्ड कॉपी दे सकते हैं, आप वाड्रा को दस्तावेजों की कॉपी देंगे. इस पर ED ने कोर्ट को बताया कि हार्ड copy देना संभव नहीं है, सॉफ्ट कॉपी हम पहले ही दे चुके हैं. इस पर राबर्ड वाड्रा के वकील तुलसी ने बताया कि सॉफ्ट कॉपी खुल नहीं रही है, हम अपनी शिकायत ED के सामने दर्ज करा चुके हैं इसके बाद कोर्ट ने ED से फिर पूछा- कब तक हार्ड कॉपी दे सकते हैं. कोर्ट ने ED को आदेश दिए हैं कि 5 दिन के अंदर सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी दे दी जाए.बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल दिल्ली स्थित अपने घर पर हैं. पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद तय होगा कि वाड्रा जाम नगर हाउस ED दफ्तर पूछताछ में शामिल होने पहुचेंगे या नहीं. वाड्रा ने अपनी अर्जी में मांग की है कि पिछले साल उनके ऑफिस पर रेड के दौरान जो दस्तावेज ED ने कब्जे में लिए थे, उनकी कॉपी उसे भी दी जाए, क्योंकि इन्ही दस्तावेजों के आधार पर ही ED पूछताछ कर रही है. रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी अर्जी में ये भी मांग की है कि जब तक वो दस्तावेज मिल नहीं जाते, तब तक ED की हो रही पूछताछ पर रोक लगाई जाए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close