अडाणी ग्रुप को मिला पांच एयरपोर्ट को चलाने का ठेका

Shri Mi
2 Min Read

Aai, Adani Group, Airports Authority Of India,नई दिल्ली-सरकार के निजीकरण के लिए रखे गए छह में से पांच सीटों को चलाने का ठेका गुजरात के अडाणी ग्रुप को मिल गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. गौतम अडाणी मालिकाना हक वाले अडाणी ग्रुप को जिन 5 हवाईअड्डे के परिचालन का ठेका मिला है उसमें अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरू और जयपुर हवाई अड्डा शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन एयरपोर्ट्स का ठेका लेने के लिए अडाणी ग्रुप ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी. वहीं दूसरी तरफ गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए मंगलवार को बोली खुलेगी.cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

 एएआई के अधिकारी के मुताबिक इन छह हवाई अड्डों के परिचालन के लिए अडाणी समूह समेत करीब 10 कंपनियों ने 32 बोलियां लगाई थई लेकिन सबसे ऊंची कीमत की बोली अडाणी ग्रुप ने लगाई. अधिकारियों के मुताबिक ठेकेदार का चुनाव मासिक प्रति यात्री शुल्क के आधार पर तय किया गया है.

यह भी पढे-वन विभाग में 10 अधिकारियों के ट्रांसफर,राकेश चतुर्वेदी नए PCCF, देखे लिस्ट

गौरतलब है कि जिन हवाई अड्डों के लिए ये बोली लगाई गई अभी उसका प्रबंधन एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से ही किया जाता है. इन 6 एयरपोर्ट्स में से अहमदाबाद और जयपुर हवाई अड्डे के लिए सात-सात और लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए 6-6 और मेंगलुरू और तिरुवनंतपुरम के लिए तीन-तीन बोलियां प्राप्त हुईं.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close