SurgicalStrike2 : राहुल गांधी ने IAF के पायलटों को किया सैल्यूट

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-पुलवामा आतंकी हमले के बाद 12वें दिन बाद मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंप में बम बरसाए. Surgical Strike-2 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने IAF के पायलटों को सैल्यूट किया. बता दें कि भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी के पार जाकर हमला बोल दिया. इस दौरान 1000 किलो के बम गिराए गए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्‍तान को भारी क्षति हुई है. हालांकि पाकिस्‍तान ने भारतीय विमानों के एलओसी पार करने के बारे में तो बताया है, लेकिन हमले की जानकारी नहीं दी है.cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जो अब तक उरी हमले बाद हुई Surgical Strike-1 के बारे में सुबूत मांग रहे थे उन्होंने आज पुलवामा हमले के बाद हुई Surgical Strike-2 के पायलटों को सैल्यूट किया है. राहुल गांधी ने Surgical Strick-1 को लेकर केंद्र सरकार से सुबूत मांगा था, लेकिन इस बार Surgical Strike-2 की सूचना मिलते ही उन्होंने ट्वीट कर जवानों को सैल्यूट किया. भोर में करीब 3 बजे भारतीय विमानों ने एलओसी पार जाकर कार्रवाई की.

बता दें कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हलचल मच गई है. पाकिस्‍तान ने आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. जैश-ए-मोहम्‍मद के अलावा लश्‍कर ए तोएबा और हिज्‍बुल मुजाहिद्दीन के कैंपों को भी ध्‍वस्‍त किया है. एलओसी पार जाकर मिराज 2000 विमानों ने लगातार 21 मिनट तक बमबारी की. रक्षा मंत्रालय की ओर से सुबह दस बजे प्रेस कांफ्रेंस कर आधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी दी जाएगी. पाक अधिकृत कश्‍मीर के बालाकोट, मुजफ्फराबाद, चकोटी में स्‍थित टेरर पैड ध्‍वस्‍त कर दिए गए हैं. इन इलाकों में जैश ए मोहम्‍मद के लांच पैड थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close