रांची में SECL खिलाड़ियों का धमाल…चैम्पियनशिप खिताब पर किया कब्जा…एकल और डबल में मचाया धूम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर– कोलइण्डिया अंतर-कंपनी बेडमिन्टन प्रतियोगिता 2018-19 में एसईसीएल ने रांंची में टीम चैम्पीयनशिप जीतने के साथ एकल और डबल में  पताका फहराया है। एसईसीएल जनसम्पर्क विभाग के अनुसार कोलइण्डिया अंतर कम्पनी बेडमिन्टन प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन सीसीएल, राॅंची के मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, खेलगांव में किया गया। 23 से 26 फरवरी तक आयोजित बैटमिंटन प्रतियोगिता में अपने खेल प्रदर्शन से एसईसीएल ने दर्शकों को भी प्रभावित किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             जानकारी के अनुसार कोलइण्डिया अंतर बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसईसीएल बिलासपुर समेंत डब्ल्यूसीएल नागपुर, एनसीएल सिंगरौली, एमसीएल सम्बलपुर,ईसीएल आसनसोल, सीसीएल रांची, सीएमपीडीआईएल रांची और सिंगरेनी कोल कंपनी लिमिटेड कोथागुड्डम की बेडमिन्टन टीमों ने भाग लिया।

               ’कोल इण्डिया अंतर-कंपनी बेडमिन्टन प्रतियोगिता 2018-19’’ में एसईसीएल बिलासपुर की टीम से टीम मैनेजर जे.पी. श्रीवास्तव, केप्टन ए.के. पाढ़ी, बेडमिन्टन खिलाड़ी अभिषेक द्विवेदी, अंशुमान घोष, अंकित सावरकर, प्रताप भट्टाचार्य, वेदप्रकाश ने भाग लिया।

                                 प्रतियोगिता में टीम चेम्पियनशिप का खिताब एसईसीएल, बिलासपुर को हासिल किया उपविजेता एमसीएल, सम्बलपुर की टीम रही। ओपन सिंगल में एसईसीएल के अंशुमान घोष विजेता रहे। एसईसीएल के ही अंकित सावरकर उपविजेता रहे। ओपन डबल्स के खिताब पर एसईसीएल के अभिषेक बी. द्विवेदी और अंशुमान घोष की जोड़ी ने  कब्जा किया। एमसीएल के युधिष्टिर एवं प्रशांत की जोड़ी उपविजेता रही। वेटरन सिंगल में एसईसीएल के सागीर विजेता और रातोरिया उपविजेता रहे।

                      वेटरन डबल्स में एसईसीएल के प्रताप भट्टाचार्य और सुशील पाण्डे विजेता रहे। एसईसीएल के एससी बोस और रियाज खान ने उपविजेता के पदक पर कब्जा किया।

                      कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आर0एस0 महापात्रा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।गरिमामय कार्यक्रम की गवाही में वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और खेलप्रेमी मौजूद थे।

close