चिटींग के शिकार चिटफण्ड निवेशकों को मदद..कलेक्टर ने किया मेल आईडी और नम्बर जारी..अधिकारी नियुक्त

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—सरकार की तरफ से एलान के बाद जिला स्तर पर चिटफंड कम्पनियों के निवेशकों का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में आज कलेक्टर डॉ.संंजय अलंग ने जिला में चिटफंड निवेशकों की सहायता के लिए डिप्टी कलेक्टर आनंदरूप तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने मेल आईडी और फोन नम्बर भी जारी किया है।
                                    कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों की धनराशि वापसी के लिये प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया है। चिटफंड में निवेशकों की सहायता के लिए कलेक्टर ने जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर आनंदरूप तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया है। मोबाईल नंबर 70005-67617, 87199-91695 और मेल आईडी भी जारी किया है।
             मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक नोडल अधिकारी आनंद पाण्डेय सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को भी नियुक्त किया है। पाण्डेय का भी मोबाईल नंबर 94255-30044 और मेल आईडी जारी किया है। जिला सूचना और विज्ञान अधिकारी अरविंद यादव को तकनीकी अधिकारी/मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। अरविन्द यादव का भी मोबाईल नंबर 94241-40533 और मेल आईडी निवेशकों के हित में जारी किया गया है।
close