कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ में नई ब्लॉक – जोन इकाई के गठन की तैयारी, पर्यवेक्षक नियुक्त

Shri Mi
2 Min Read

Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,बिलासपुर।छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी (व्यापार प्रकोष्ठ) के  प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ बिलासपुर (जिला/शहर) अध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा जिले के सभी ब्लाक व जोन इकाई तथा बिलासपुर शहर के वार्ड एवं जोन इकाई के गठन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।जिसमे मोती थावरानी प्रभारी पर्यवेछक बनाये गये है।बिलासपुर शहर को चार जोन मे विस्तारित कर जोन इकाई सहित प्रत्येक वार्ड मे भी वार्ड इकाई गठित की जायेगी।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

इसके लिए पर्यवेछकगण विक्की आहूजा जोन क्र एक , अमीन मुगल जोन क्र दो , कृपाल सिंग भोगल जोन क्र तीन , एंव सतीश गुप्ता जोन क्र चार , के पर्यवेक्षक बनाये गये है।

बिलासपुर जिले के विभिन्न ब्लाक ईकाई गठन पूर्व आनंद अग्रवाल को बेलगहना, रविश शर्मा को पेण्ड्रा, अतुल अग्रवाल को मरवाही , मंजीत सिंह चंचल को कोटा  भरत लोनिया को तखतपुर, एलन धृतलहरे को सकरी, सारंग हुमने को मस्तूरी, राजेश शुक्ला को बेलतरा, अनिल पाण्डेय को बिल्हा , मुकीम अंसारी को सीपत एवं नवनीत जायसवाल को रतनपुर का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर संबधित छेत्र मे व्यक्तिगत संपर्क/बैठक कर प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार प्रभारी पर्यवेछक के पास उपलब्ध प्रारूप अनुसार निर्धारित समयावधि मे सौपेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close