एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित हुए शिवराज सिंह,मध्यप्रदेश की बहनों को समर्पित किया अवार्ड

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल-मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड फॉर इनोवेशन इन गुड गवर्नेंस 2019 से सम्मानित किया गया है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया। ये पुरस्कार बतौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुशासन की दिशा में किए गए उनके प्रयासों के लिए दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिवराज सरकार के सुशासन की दिशा में किए गए कुछ महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए ये अवार्ड दिया जा रहा है। जिसमें लोक सेवा गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य मप्र बना है। अवार्ड में जन शिकायत निवारण, सीएम हेल्पलाइन और महापंचायत जिसमे समय-समय पर विभिन्न वर्गों की पंचायतों का आयोजन कर उनकी समस्यायों का निवारण और उन्हें अनेक योजनाओं से लाभान्वित करना शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close