कर्ज घोटाला मामले में ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर और विडियोकॉन के एमडी वेणुगोपाल धूत के घर ईडी की रेड

Shri Mi
2 Min Read

Vijay Mallya, Enforcement Directorate, Ed, Kingfisher, State Bank Of India, Sbi, Indian Banks, Bank Fraud, Rbi,मुम्बई।कर्ज घोटाला मामले में आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और विडियोकॉन एमडी वेणुगोपाल धूत के घर ईडी की रेड पड़ी है. प्रवर्तन निदेशालय, ईडी आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के घर की तलाशी ले रहा है. चंदा कोचर की अध्यक्षता के समय में आईसीआईसीआई बैंक से कर्ज मंजूरी घोटाले के मामले में ये तलाशी की जा रही है.cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

उनके पति दीपक कोचर द्वारा चलाए जा रहे न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस और औरंगाबाद में वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के घर भी तलाशी जारी है. इससे पहले सीबीआई ने मुंबई और औरंगाबाद स्थित न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस और धूत के ऑफिस पर तलाशी की थी. आईसीआईसीआई बैंक और चंदा कोचर बहुत समय से जांच में घिरे हुए हैं।

कहा गया था कि धूत ने एक कंपनी को करोड़ों रुपये दिए जो उन्होंने दीपक कोचर और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर खड़ी की थी. आरोप है कि ये करोड़ों रुपये वीडियोकॉन ग्रुप द्वारा 3,250 कोरड़ रुपये का लोन लेने के बाद उसी रकम से दिए गए थे. सीबीआई ने इस लोन मंजूर पर एक प्रारंभिक जांच के लिए शिकायत दर्ज की थी. बता दें कि ये रकम उस 40,000 करोड़ रुपये की रकम का हिस्सा है जो विडियोकॉन ग्रुप ने एसबीआई की अगुवाई वाले 20 बैंक से कर्ज के रूप में ली थी. 2017 में विडियोकॉन एकाउंट को एनपीए में घोषित कर दिया गया था. जिसका मतलब है कि कंपनी में दिए गए कर्ज फंस गए हैं और कंपनी उन्हें लौटाने में सक्षम नहीं है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close