निगम का दावा…145 किलोमीटर हुई नाली की सफाई…अरपा में नहीं डाला जाएगा ठोस अपशिष्ट पदार्थ

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—कलेक्टर के फटकार के बाद नगर निगम सीमा में मच्छर नियंत्रण को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान जारी है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आंेकार शर्मा ने बताया कि निगम के 30 वर्ग किलोमीटर फैले क्षेत्र में 145 किलोमीटर नालियों की सफाई कर लार्वा कंट्रोल उपाय किए गए हैं। टेमीफास्ट एंटीलार्वा कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। फागिंग मशीन से नियमित डेल्टामेथिन 1.25 यू.एल.बी. (किंगफार) का छिड़काव किया जा रहा है।
                    डॉ. ओंकार ने बताया कि नगर निगम के 59 वार्डो में नियमित रूप से साफ सफाई डोर-टू-डोर कचरा उठाव हो रहा है। रात्रि में स्वीपिंग के माध्यम से प्रमुख मार्गो और गलियों की सफाई की जा रही है। कचरों को कछार में स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संग्रहण केंन्द्र में डंप किया जा रहा है। टीएमएस 20 और सफाई कर्मचारियों के सहयोग से नालियों की नियमित सफाई की जा रही है। ओंकार ने बताया कि अरपा नदी में किसी भी प्रकार का ठोस अपशिष्ट नहीं डाला जा रहा है।
close