Chhattisgarh-Voter List में नाम जुड़वाने दो दिवसीय विशेष अभियान,प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में लगेंगे शिविर

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर,व्यय लेखे,भारत निर्वाचन आयोग,छत्तीसगढ़ निर्वाचन-2018,,Polling Officer Dead, Evm, Madhya Pradesh Election 2018 Exit Poll, Madhya Pradesh Election 2018, Madhya Pradesh Election, Congress, Bjp, Polling Booth List Of Mp, Cm Candidates Of Congress In Mp 2018, Madhya Pradesh Me Kitne Jile Hain,रायपुर।लोकसभा निर्वाचन-2019 को ध्यान में रखते हुये मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित पात्र नागरिकों के लिए दो दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 02 मार्च शनिवार एवं 03 मार्च  रविवार, को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें छूटे हुए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा।इस दौरान मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के संशोधन अथवा सूची से नाम विलोपन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। ऐसे भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा ऐसे भारतीय नागरिक जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उन्हें दो दिवसीय इस विशेष अभियान में नाम जुड़वाने का यह अवसर उपलब्ध हो रहा है। ऐसे भारतीय नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये फार्म-6 एवं संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति लेकर संबंधित मतदान केंद्र जा सकते हैं।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार मतदाता सूची में किसी त्रुटि जैसे नाम, सरनेम, आयु, लिंग, जन्म तिथि, फोटो या अन्य प्रकार की त्रुटि को सुधारने हेतु फार्म-8 एवं संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति के आवेदन कर सकते हैं। वहीं मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिये फार्म-7 एवं संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति के साथ उपरोक्त तिथि को आयोजित विशेष शिविर में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आयोजित विशेष शिविर में मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम का अवलोकन कर सकते हैं

इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाईट www.ceochhattisgarh.nic.in के माध्यम से मतदाता सूची में अपना खोज सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत के लिये राज्य सम्पर्क केन्द्र, रायपुर में स्थापित कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 1800-233-1-1950 और जिलों में स्थापित सम्पर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर-1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने ऐसे मतदाताओं से अपील की है कि दो दिवसीय इस विशेष अभियान में अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र में पहुंच कर इस उपलब्ध अवसर का सदुपयोग कर सकते हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close