स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-छत्तीसगढ़ के आठ नगरीय निकाय दिल्ली में होंगे पुरस्कृत

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/नईदिल्ली।स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को 6 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रपति की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री,नगरीय निकायों के प्रतिनिधि और अधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे।इनमें रायपुर नगर निगम की तरफ से महापौर प्रमोद दुबे के प्रतिनिधि के रूप में निगम एमआईसी सदस्य जसबीर सिंह ढिल्लों, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीकुमार मैनन, निगमायुक्त शिव अनंत तायल के प्रतिनिधि के रूप में निगम आयुक्त लोकेश्वर साहू,स्वच्छ भारत मिशन के नगर निगम में नोडल अधिकारी हरेंद्र साहू पुरस्कार ग्रहण करने जाएंगे।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

6 मार्च को ही 157 करोड रुपए के इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम और शहीद स्मारक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के चलते महापौर और आयुक्त दिल्ली नहीं जा पाएंगे।

रायपुर के अलावा अन्य नगरीय निकायों में अंबिकापुर,नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा, नगर पालिका परिषद विश्रामपुर और जशपुर नगर तथा नगर पंचायत नरहरपुर और सहसपुर लोहारा के प्रतिनिधियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।इस प्रोग्राम में राज्य की नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विशेष सचिव अलरमेल मंगई डी और राज्य शहरी विकास अभिकरण सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल सौमिल रंजन चौबे भी मौजूद रहेंगे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close