स्वच्छता सर्वेक्षण में क्यों पिछड़ गया बिलासपुर … ? बेहतर काम के लिए नगर निगम ने बनाया एक्शन प्लान

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के नतीजे में बिलासपुर को देश में 28वां स्थान मिला है। पिछले बार की तुलना में यह 6 पायदान नीचे है, लेकिन आगे और बेहतर करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के नतीजे बुधवार को जारी किया गया।इसमें बिलासपुर को देश भर में 3617 अंकों के साथ 28वां सबसे स्वच्छ शहर खिताब मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में बिलासपुर का स्थान 22 था, जो वर्तमान परिणाम से 6 पायदान नीचे है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसमें आने वाले समय और बेहतर प्रदर्शन करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 5000 अंकों में बिलासपुर को 3617 अंक प्राप्त हुए। इसमें डायरेक्ट आब्जर्वेशन में 1250 में से 1192 अंक, डाक्युमेंटेशन में 1250 में से 895 अंक, सिटीजन फीडबैक में 1250 में से 930 अंक प्राप्त हुए।

ओडीएफ व ओडीएफ प्लस, प्लस में 250 में से 250 अंक प्राप्त हुए, जबकि स्टार रैटिंग सर्टिफिकेशन में 1000 अंक में से सिर्फ 350 अंक प्राप्त हुए। स्टर रैटिंग में कम अंक मिलने के कारण ही बिलासपुर का स्थान 28वां रहा। इसमें दावा अनुसार अंक प्राप्त होने पर बिलासपुर टाप 10 शहरों में शामिल होता।

निगम द्वारा जारी रिलीज में बताया गया कि स्टार रैटिंग में कम मिलने के पीछे एक वजह रेलवे क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का नहीं होना भी शामिल है। निरीक्षण के दौरान रेलवे परिक्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने के कारण स्टार रैटिंग के लिए किए गए दावा अंक को नहीं माना गया।

स्टार रैटिंग के पर्याप्त अंक यानी 1000 में से यदि 700 अंक भी मिलने पर बिलासपुर का अंक 4200 के आसपास होता है। यदि यह अंक बिलासपुर द्वारा स्कोर किया जाता तो स्वच्छता सर्वेक्षण में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले उज्जैन के बाद बिलासपुर का स्थान होता।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close