कमलनाथ सरकार का ऐलान,मध्यप्रदेश में सामान्य वर्ग को दिया जाएगा 10% आरक्षण

Shri Mi
1 Min Read

Madhya Pradesh, Assembly Election, Congress, Vachan Patraभोपाल।मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में आरक्षण प्रणाली में बदलाव कर दिया है. राज्य की कमलनाथ सरकार ने पिछड़ा वर्गों के आरक्षण में बढ़ोतरी के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग वालों को आरक्षण देने का ऐलान किया है. एमपी के सागर में बुधवार को सीएम कमलनाथ ने इस योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्गों के आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करेगी।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कमलनाथ ने कहा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के लिये राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी लागू करेगी. समाज में सभी वर्गों को आगे बढ़ने के अवसर मिले इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

सीएम कमलनाथ सागर ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ में किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में सभी वर्गो को आगे बढ़ने के अवसर मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close