प्रमोशन में आरक्षण पर सरकार की निष्क्रियता से ST/ SC कर्मचारी – अधिकारी नाराज,रायपुर में धरना 13 मार्च को

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।पदोन्नति में आरक्षण पर सरकार की निस्क्रीयता से अनु जाति जनजाति  अधिकारी कर्मचारी में सरकार के प्रति नाराजगी है यह प्रेस नोट जारी करते हुए एम्पलॉइज एसोसिएशन छ ग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़  के निर्णय  चार फरवरी 19 को पदोन्नति में आरक्षण को निरस्त कर पुनः नियम बनाने की आजादी के बावजूद शासन की चुप्पी से अनु जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी में भारी नाराजगी है।नवरंग ने बताया कि संघ के चरण बद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में 26 फर को सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया तथा 27 फरवरी को विधान सभा भवन मुख्यमंत्री व मंत्री  शिव डहरिया , ताम्रध्वज साहू विधायक  चन्द्र देव राय  दीपक बैज देकर पदोन्नति में आरक्षण की पुनः बहाली की मांग की थी।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

नवरंग ने बताया कि आज पुनः संघ के पदाधिकारी विधायकों व जनप्रति निधि को ज्ञापन देंगे और 12मार्च तक कोई कारवाई नहीं होने पर 13 मार्च को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन बूढ़ा तालाब रायपुर में एकदिवसीय देकर पदोन्नति में आरक्षण की पुनः बहाली की मांग करेगी।

कर्मचारियों को समय पर पहुंचना पड़ेगा दफ्तर , रोज होगी हाजिरी रजिस्टर की जांच , नोडल अफसर नियुक्त

एम्पलॉइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अनु जाति जनजाति के अधिकारी कर्मचारी को आज संघ वाद से दूर संवैधानिक अधिकार के लिए शामिल होने कि अपील की है।

अब होगी केवल नियमित शिक्षकों की भर्ती,वीरेंद्र दुबे बोले-स्कूल शिक्षा विभाग में नियम बनकर तैयार,शिक्षको के प्रमोशन का भी रास्ता खुला

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close