सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय महासभा 10 मार्च को नहीं होगी,चुनाव ट्रेनिंग और TET परीक्षा के कारण बैठक स्थगित

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शिक्षक फेडरेशन की 10 मार्च को बुलायी गयी आमसभा को रद्द कर दिया गया है। प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने बयान जारी कर कहा है कि “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन”, द्वारा आगामी रविवार, 10 मार्च को राजधानी रायपुर स्थित ईदगाह-भाँठा मैदान में होने वाले प्रांतीय महा-सभा एवं महा-बैठक स्थगति कर दी गई है। “फेडरेशन” के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि इसी दिन 10 मार्च रविवार को ही प्रदेशभर के अधिकांश जिले एवं ब्लाकों में लोकसभा चुनाव का प्रशिक्षण आयोजित है साथ ही इसी तारीख को ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेशभर में शिक्षक पात्रता परीक्षा “टीईटी” (टेट) का आयोजन किया गया है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके कारण शिक्षक गण फेडरेशन की बैठक एवं प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। अतः 10 मार्च, रविवार को, राजधानी रायपुर में आयोजित फेडरेशन की महा-बैठक एवं महा-सभा व प्रदेशाध्यक्ष का खुले मतदान से कराया जाने वाला चुनाव कार्यक्रम फिलहाल लोकसभा चुनाव तक स्थगित किया गया है।

यह भी पढे-महिला शिक्षा कर्मियों को स्थानांतरण से मिलेगी राहत, महिला दिवस पर मिली सौगात

लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रदेशभर के समस्त 1,09,000 वर्ग 03 के शिक्षाकर्मी साथियों के संकुल, ब्लाक एवं जिला प्रतिनिधियों से चर्चाकर सभी के राय मशविरा उपरांत आगामी तिथि में राजधानी रायपुर में बैठक का आयोजन कर फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव खुलेमतदान से किया जाएगा। अतः आगामी 10 मार्च, रविवार को आयोजित प्रांतीय महा-बैठक, महा-सभा व प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव स्थगित की जाती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close