SECL मे महिला दिवस,समाज -राष्ट्र की उन्नति मे महिलाओ की सशक्त भूमिका

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को SECL मुख्यालय प्रशासनिक भवन सीएमडी सभाकक्ष में एसईसीएल विप्स द्वारा ’’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ का आयोजन निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री कुलदीप प्रसाद के मुख्य आतिथ्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी0पी0 शर्मा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) आर0के0 निगम, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए0के0 सक्सेना की उपस्थिति में किया गया जिसमें एसईसीएल मुख्यालय सहित एसईसीएल के समस्त कोयला क्षेत्रों की विप्स की सदस्याओं ने हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि की आसंदी से निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद ने कहा कि जिस परिवार की महिला कर्मठ है वह परिवार प्रगतिशील है। महिलाएॅं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। उन्होंने पूर्व और वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की शिक्षा, नौकरी आदि विषयों पर आनुपातिक विष्लेषण करते हुए बताया कि आज समाज व राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं की सशक्त भूमिका है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी0पी0 शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदि काल से भारतीय समाज में महिलाएॅं समाज व देश को सामाजिक एवं आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाती चली आ रही है, महिलाएॅं यदि ठान लें तो कोई कार्य मुश्किल नहीं है केवल उनमें दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए। उन्होंने एसईसीएल विप्स की सदस्याओं से आव्हान किया कि वे स्वस्फूर्त नयी-नयी चुनौतियाॅं स्वीकार कर उसे पूर्ण करें।

यह भी पढे-शिक्षाकर्मियों का तबादला अब हो सकता है आसान,सेवा नियम जारी होने के बाद मिलेगी राहत

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री आर0के0 निगम ने कहा इस सृष्टि में अवस्थित नारी रूपी माॅं का किसी भी मानव जीवन में उच्च स्थान होता है, माॅं सदैव पूजनीय होती है उसके स्नेह, वात्सल्य, त्याग का ऋण कभी भी नहीं चुकाया जा सकता।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती अनुपमा आनंद टेम्भुर्णीकर द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। श्रीमती नमिता दीक्षित द्वारा एसईसीएल विप्स की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व श्रीमती प्रीति निमजे द्वारा निभाया गया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित श्रीमती शैलजा दाभाड़े द्वारा दिया गया।

महिलाएॅं हुई सम्मानित
इस अवसर पर विप्स के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले क्षेत्रों में प्रथम-सेन्ट्रल वर्कशाप कोरबा, द्वितीय-कोरबा क्षेत्र, तृतीय-दीपका क्षेत्र को मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद, विशिष्ट अतिथि मुख्य सतर्कता अधिकारी बी0पी0 शर्मा, विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) आर0के0 निगम, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन ए0के0 सक्सेना के करकमलों से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे महिला कर्मियों को उनके उत्कृष्ठ कार्यों हेतु मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथि के करकमलों से सम्मानित किया जिसमें प्रमुख रूप से नीरा पाण्डे कोरबा, दुर्गा जमुना कोतमा, सीता भटगांव, देवकुमारी दीपका, लक्ष्मनिया बिश्रामपुर, देवन्ती देवी सेन्ट्रल वर्कशाप कोरबा, बृहस्पतिया बाई हसदेव, आर0पी0 खान जोहिला, मीना मिश्रा गेवरा, विनिता राय चिरमिरी रहीं। इस अवसर पर महिला ठेकेदार कर्मी श्यामा बाई, मालती बाई, मीना बाई, सगरी बाई को भी सम्मानित किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close