जनघोषणा पत्र के वादो की दिलाई याद , मुंगेली मे भी शिक्षाकर्मियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

मुंगेली।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 08 मार्चको संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर सांकेतिक प्रदर्शन व ज्ञापन के तहत मुंगेली जिला में भी संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष बलराज सिंह के नेतृत्व में संघ के संकुल, विख, जिला व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शाम 04:00 बजे कलेक्ट्रेट मुंगेली के सामने एकत्र होकर शिक्षक पंचायत एवं एल बी संवर्ग के समस्याओं व मांगो का ज्ञापन मा. मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री के नाम कलेक्टर, के माध्यम से सौंपा गया।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञापन में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने जनघोषणा पत्र में शिक्षक संवर्ग के लिए किये गये वादों को याद दिलाते हुए उल्लेखित 02 वर्ष में संविलियन, क्रमोन्नति, समानुपातिक वेतन, पदोन्नति, पुराना पेंशन बहाली, लंबित डीए, लंबित एरियर्स भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, एनपीएस आदि को शीघ्र पूरा करने का मांग किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में सत्तासीन जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन में आने पर 01 माह में लंबित समस्याओं का निराकरण करने का वादा करते हुए जन घोषणा पत्र में शामिल किया था और कई चुनावी सभाओं के अपने उद्बोधन में ये सब बाते लगातार कहा गया था। जिस पर भरोसा करते हुए शिक्षक संवर्ग ने साथ दिया।

यह भी पढे-शिक्षाकर्मियों का तबादला अब हो सकता है आसान,सेवा नियम जारी होने के बाद मिलेगी राहत

लेकिन आज 03 माह बीतने पर भी सरकार द्वारा एक भी काम शिक्षक के लिए नहीं किया गया है जिससे प्रदेश के शिक्षक अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।आज अपर कलेक्टर महोदय को जिला स्तरीय लंबित कार्यो को पूर्ण करना, लंबित वेतन व एरियर्स भुगतान, सेवा पुस्तिका संधारण व डीडीओ को सौंपना, एनपीएस राशि को जमा करना, पुनरीक्षित, समयमान , परीक्षा अनुमति, अवकाश स्वीकृति आदि का ज्ञापन सौंपकर, चर्चा कर निराकरण का मांग किया ,जिस पर अपर कलेक्टर महोदय द्वारा जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया।आज के ज्ञापन कार्यक्रम में संघ के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।

यह भी पढे-महिला शिक्षा कर्मियों को स्थानांतरण से मिलेगी राहत, महिला दिवस पर मिली सौगात

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close