चार प्रतिशत DA बढ्ने पर फेडरेशन ने किया CM का आभार,अन्य मांगो की ओर दिलाया ध्यान

Shri Mi
2 Min Read

Seventh Pay Commission, Maharashtra, Government Employees, 7th Pay Commission,रायपुर-आज मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्य कर्मचारियों के डीए में 4 % के वृद्धि का ऐलान कर दिया है। अब राज्य कर्मचारियों को 5 % की जगह 9 % डीए मिलने लगेगा।राज्य सरकार के उक्त फैसले का स्वागत करते हुए शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के नेता एवं फेडरेशन के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने कहा कि 4 % डीए की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री महोदय एवं राज्य सरकार का बहोत-बहोत धन्यवाद। परन्तु अभी भी राज्य कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों से डीए के मामले में 3 % पीछे है, क्योंकि केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 12 % प्रतिशत डीए मिल रहा है जबकि आज राज्य सरकार द्वारा 4 % डीए बढ़ाए जाने के बाद भी हम राज्य कर्मचारी, केंद्रीय कर्मचारियों से डीए के मामले में 3 % पीछे है। अतः बकाया 3 % डीए की घोषणा राज्य सरकार तत्काल करें।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वर्ग 03 नेता एवं फेडरेशन के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्ष बन्धन एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित फेडरेशन की चार सूत्रीय मांगे राज्य सरकार सीघ्र पूरी करें तथा इसके सम्बन्ध में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले आदेश जारी करें।

यह भी पढे-शिक्षाकर्मियों का तबादला अब हो सकता है आसान,सेवा नियम जारी होने के बाद मिलेगी राहत

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों फेडरेशन द्वारा प्रदेश के सभी 27 जिला मुख्यालयों में बकाया डीए की भुगतान सहित अन्य सभी छोटी-बड़ी मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के नाम सभी जिला कलेक्टरों को जिला अध्यक्ष साथियों के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close