समस्त शिक्षको का संविलियन करें सरकार,नयी भर्ती ग़लत,इदरीश खान ने कहा-48 हजार शिक्षको से नाइंसाफी पुरजोर विरोध

Shri Mi
1 Min Read

सहायक शिक्षक एल,चार सूत्रीय मांग,राज्य सरकार,raipur,chhattisgarh,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रान्तीय संयोजक इदरीश ख़ान,रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी कियें गये नये शिक्षक भर्ती विज्ञापन कें बाद प्रदेश कें शिक्षक संघों और आम शिक्षाकर्मियों मे रोष व्याप्त हों गया हैं सभी संगठनो ने एक स्वर से शिक्षाकर्मी संवर्ग कें संविलियन से वंचित 48हजार शिक्षको को संविलियन उपरांत हीं नियमित शिक्षक कीं भर्ती किये जाये।ऊक्ताशय का बयान शिक्षाकर्मी संघ नेता इदरीश ख़ान ने जारी कर प्रदेश सरकार से आग्रह कीं हैं ।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

48 हजार शिक्षाकर्मीयो को बिना संविलियन कियें सरकार किसी प्रकार कीं सरकारी भर्ती कीं जा रहीं हैं तो यें हजारो शिक्षाकर्मीयो कें साथ घोर अन्याय हैं।

यह भी पढे-शिक्षाकर्मी सेवा नियम के प्रकाशन में क्रमोन्नति वेतन विसंगति का जिक्र नहीं,फेडरेशन ने कहा – इसे भी शामिल करें

इदरीश ने कहा हमने इसी को लेकर फ़ेडरेशन का संघर्ष किया।सरकारी चापलूसी बंद कर।अपने भाइयों कें हित* *कें लिये मै इस भरती का पुरजोर खिलाफत करता हू।प्रदेश कें सभी शिक्षक साथीयो से आग्रह हैं कीं इसका पुरजोर विरोध किया जाये।हर संघर्ष को मेरा समर्थन और सहयोग।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close