लोकसभा चुनाव-समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी की

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर-लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी. एसपी की इस सूची में दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. हाथरस से रामजी लाल सुमन और मिर्जापुर से राजेंद्र एस विंद को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इससे पहले पिछले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी. एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी, जबकि पूर्वी वर्मा को खीरी से, उषा वर्मा को हरदोई से प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले एसपी ने सुबह में 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं धर्मेंद्र यादव बदायूं से, अक्षय यादव को फिरोजाबाद से, शब्बीर वाल्मीकि बहराइच से, भाईलाल कोल रॉबर्ट्सगंज से और कमलेश कठेरिया इटावा से उम्मीदवार होंगे.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

 25 सालों से ज्यादा समय तक एक दूसरे के कट्टर विरोधी रहे बीएसपी और एसपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव एक-साथ लड़ने का ऐलान किया था. दोनों दलों ने एकसाथ चुनाव लड़ने की घोषणा की. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत एसपी 37 और बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. कैराना का लोकसभा उपचुनाव जीतने वाले राष्ट्रीय लोकदल को भी इस गठबंधन में शामिल किया गया है और उसे तीन सीटें दी गई हैं. इस गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली में अपने उम्मीदवार न उतारने की घोषणा की है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 71 सीटें जीती थीं, जबकि उसके साझेदार अपना दल ने दो सीटें जीती थी. बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था. एसपी ने पांच सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस दो सीटें जीती थी.

बता दें कि 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण में 10 सीटों पर, 29 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण में 13 सीटों पर, 6 मई को होने वाले पांचवे चरण में 14 सीटों पर और 12 मई को होने वाले छठे चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा. बाकी बची 13 सीटों पर 19 मई को आखिरी चरण में मतदान होगा. सभी 80 सीटों पर मतगणना कुल 543 सीटों के साथ 23 मई को होगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close