झीरम घाटी काण्ड— स्पेशल कोर्ट पर सुनवाई टली

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high court cgबिलासपुर—-झीरमघाटी हमले में एन.आई.ए की स्पेशल कोर्ट की जगह तय करने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई फिलहाल टल गई है।आगामी सुनवाई 22 सितंबर रखी गई है। गौरतलब है कि केंद्र शासन ने 1 सितंबर 2010 को नेशनल इंन्वेस्टीगेशम एक्ट-2008 की धारा-1 के तहत अधिसूचना जारी कर बिलासपुर जिला व सत्र न्यायालय को एन.आई.ए से जुड़े मामलों में जांच के लिए स्पेशल कोर्ट निर्धारित किया था। तब से बिलासपुर स्पेशल कोर्ट में एन.आई.ए से संबंधित मामलों में सुनवाई जारी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                          इस बीच 12 जून 2015 को शासन ने एन.आई.ए-एक्ट 2008 की धारा 22(1) के तहत एक अधिसूचना जारी कर उत्तर बस्तर कांकेर,दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा क्षेत्र में एन.आई.ए की जांच के लिए जगदलपुर के एडिशनल सेशन जज की कोर्ट को स्पेशल कोर्ट बनाया है। इस अधिसूचना की जानकारी मिलने के बाद बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने झीरम कांड व अन्य मामलों को जगदलपुर स्पेशल कोर्ट रेफर करने की मांग की है..राज्य शासन के इस अधिसूचना को एन.आई.ए ने हाईकोर्ट में अपील की है।

close